/newsnation/media/post_attachments/images/2019/06/30/priyanka-74.jpg)
(फोटो- Instagram)
अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) और उनके पति पॉप सिंगर निक जोनस (Nick Jonas) आजकल परिवार के संग समय बिता रहे हैं. प्रियंका और निक इन दिनों फ्रांस की राजधानी पेरिस में हैं. प्रियंका यहां निक जोनस के बड़े भाई जो जोनस (Joe Jonas) और भाभी सोफी टर्नर (Sophie Turner) की शादी के लिए पहुंचे थे.
यह भी पढ़ें- एक बार फिर बनने जा रही है फिल्म 'बाहुबली', हो जाएं तैयार
'गेम ऑफ थ्रॉन्स' स्टार सोफी टर्नर और अमेरिकी गायक जो जोनास की शादी में अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा जोनास पारंपरिक परिधान में नजर आईं. शनिवार को सोफी और जो ने दूसरी बार एक दूसरे साथ निभाने की कसमें खाईं. शादी की तस्वीरे इंटरनेट पर वायरल हो गईं हैं.
यह भी पढ़ें- 'दंगल गर्ल' जायरा वसीम के एक्टिंग छोड़ने के ऐलान पर लोगों ने कहा- 'काम नहीं तो चली मौलवी बनने'
नवविवाहित जोड़े के अलावा सबसे ज्यादा प्रियंका के लुक ने सोशल मीडिया यूजर्स का ध्यान अपनी ओर आकर्षित किया.
यह भी पढ़ें- क्या आपने देखा वरुण धवन का ये फनी वीडियो, देखकर छूट जाएगी हंसी
प्रियंका ने हल्के गुलाबी रंग की साड़ी के साथ हल्की ज्वेलरी पहन रखी थी और बालों का जूड़ा बनाया था. वहीं निक ने काले रंग का टक्सीडो पहन रखा था.
यह भी पढ़ें- सचिन तेंदुलकर ने दिया शाहरुख को हेल्मेट पहनने का ज्ञान, अब किंग खान ने दिया मजेदार जवाब
View this post on Instagram#PriyankaChopra #NickJonas ♥️♥️ #weekendvibes #sunday
A post shared by Manav Manglani (@manav.manglani) on
दोनों ने डेनियल जोनास और केविन जोनास व अन्य के साथ पारिवारिक फोटो भी खिंचवाई. बता दें कि प्रियंका ने अपने पॉप गायक पति निक जोनास से 2018 में दिसंबर में शादी की थी. इस जोड़े ने उमेद भवन पैलेस में ईसाई और हिंदू रीति-रिवाजों से शादी की थी. वर्कफ्रंट की बात करें तो प्रियंका ने शोनाली बोस की फिल्म 'द स्काय इज पिंक' की शूटिंग पूरी कर ली हैं.
(इनपुट- आईएएनएस)
HIGHLIGHTS
- प्रियंका चोपड़ा इन दिनों फ्रांस में हैं
- प्रियंका यहां निक जोनस के भाई जो की शादी में शामिल हुईं
- शादी की ये फोटोज इंटरनेट पर वायरल हो रही हैं
Source : News Nation Bureau