New Update
(फोटो- Instagram)
0
By clicking the button, I accept the Terms of Use of the service and its Privacy Policy, as well as consent to the processing of personal data.
Don’t have an account? Signup
प्रियंका ने रविवार को इंस्टाग्राम पर कई तस्वीरें शेयर कीं जिनमें वह पूल किनारे सफेद मोनोकिनी में धूप का चश्मा लगाए और हाथ में कॉकटेल लिए नजर आ रही हैं
(फोटो- Instagram)
भारतीय अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा जोनास (Priyanka Chopra) अपनी छुट्टियों का भरपूर मजा उठा रही हैं. अभिनेत्री इस दौरान अपने अमेरिकी पॉप गायक पति निक जोनास से अपनी शानदार तस्वीरें खिंचवा रही हैं और उन्होंने ये तस्वीरें अपने फैन्स के साथ भी शेयर की हैं. प्रियंका ने रविवार को इंस्टाग्राम पर कई तस्वीरें शेयर कीं जिनमें वह पूल किनारे सफेद मोनोकिनी में धूप का चश्मा लगाए और हाथ में कॉकटेल लिए नजर आ रही हैं.
इंस्टाग्राम पर अभिनेत्री ने तस्वीर के कैप्शन में लिखा, 'छुट्टियों का सबसे अच्छा सदुपयोग. पति फोटो ले रहे हैं. निक जोनस.'
यह भी पढ़ें- नीतू कपूर के जन्मदिन पर आलिया भट्ट ने फोटो के साथ शेयर किया प्यार भरा मैसेज
View this post on InstagramBest use of a vacation. The hubby taking pictures. Lol 😝 📷@nickjonas 👙 ☀️ 🍸 💏
A post shared by Priyanka Chopra Jonas (@priyankachopra) on
वहीं, निक जोनास ने भी प्रियंका के साथ एक वीडियो साझा की है, जिसमें वह टस्कनी में धूप का मजा उठा रहे हैं.
यह भी पढ़ें- सपना चौधरी की राह पर एक और सितारा! टि्वटर पर बढ़ी गहमागहमी
बीते सप्ताह, निक और प्रियंका पेरिस में जो जोनास और सोफी टर्नर की दोबारा हुई शादी में शरीक हुए थे.
यह भी पढ़ें- Video: 'साईको सईयां' बनकर आए प्रभास ने लगाया श्रद्धा कपूर के साथ जबरदस्त ठुमके
बता दें कि प्रियंका ने अपने पॉप गायक पति निक जोनास से 2018 में दिसंबर में शादी की थी. इस जोड़े ने उमेद भवन पैलेस में ईसाई और हिंदू रीति-रिवाजों से शादी की थी. वर्कफ्रंट की बात करें तो प्रियंका ने शोनाली बोस की फिल्म 'द स्काय इज पिंक' की शूटिंग पूरी कर ली हैं.
Source : IANS