प्रियंका चोपड़ा की अगली फिल्म The Sky is Pink का फर्स्ट लुक आया सामने

फिल्म 'द स्काई इज पिंक' (The Sky is Pink) का फर्स्ट लुक टोरंटो इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल (Toronto International Film Festival) के ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट से शेयर किया गया है

author-image
Akanksha Tiwari
New Update
प्रियंका चोपड़ा की अगली फिल्म The Sky is Pink का फर्स्ट लुक आया सामने

फिल्म द स्काई इज पिंक (फोटो- ट्विटर)

बॉलीवुड की देसी गर्ल प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) की अपकमिंग फिल्म 'द स्काई इज पिंक' (The Sky is Pink) का फर्स्ट लुक सामने आ गया है. प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) लंबे समय से बॉलीवुड फिल्मों में नजर नहीं आई हैं. फिल्म 'द स्काई इज पिंक' (The Sky is Pink) का फर्स्ट लुक टोरंटो इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल (Toronto International Film Festival) के ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट से शेयर किया गया है.

Advertisment

यह भी पढ़ें- Batla House: जॉन अब्राहम ने शेयर किया फिल्म 'बाटला हाउस' का नया पोस्टर

फिल्म 'द स्काई इज पिंक' (The Sky is Pink) का फर्स्ट लुक टोरंटो इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल (Toronto International Film Festival) के ऑफिशियल ट्वीटर अकाउंट से शेयर किया गया है. फिल्म 'द स्काई इज पिंक' (The Sky is Pink) का वर्ल्ड प्रीमियर टोरंटो इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में होगा.

फिल्म 'द स्काई इज पिंक' (The Sky is Pink) 11 अक्टूबर को रिलीज हो रही है. राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता शोनाली द्वारा निर्देशित व लिखित फिल्म सच्ची कहानी पर आधारित है. फिल्म में जायरा वसीम (Zaira Wasim), प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) के साथ फरहान अख्तर (Farhan Akhtar) भी नजर आएंगे. यह फिल्म आयशा चौधरी (Aisha Chaudhary) और उनके माता-पिता पर आधारित है.

यह भी पढ़ें- असम बाढ़ पीड़ितों के लिए अमिताभ बच्चन आए आगे, लोगों से की ये अपील

View this post on Instagram

Best use of a vacation. The hubby taking pictures. Lol 😝 📷@nickjonas 👙 ☀️ 🍸 💏

A post shared by Priyanka Chopra Jonas (@priyankachopra) on

आयशा एक यंग मोटिवेशनल स्पीकर हैं. जायरा (Zaira Wasim) इसमें आयशा की भूमिका में हैं जबकि प्रियंका (Priyanka Chopra) और फरहान (Farhan Akhtar) उसके माता-पिता की भूमिका में हैं. फिल्म के गीतों के बोल गुलजार ने लिखे हैं और संगीत प्रीतम का है.

Source : News Nation Bureau

Farhan Akhtar Priyanka Chopra Sonali Bose Zaira Wasim The Sky Is Pink Premiere Rohit Saraf
      
Advertisment