logo-image

Zomato पर आए बॉलीवुड सितारों के अलग-अलग रिएक्शन, कहा- ज्यादा नफरत नहीं करते, Acidity हो जाती है

Zomato ने अमित शुक्ला नाम के एक ग्राहक के ऑर्डर को एक मुस्लिम डिलिवरी बॉय द्वारा भेजा गया था, जिसे ग्राहक ने लेने से इंकार कर दिया था

Updated on: 02 Aug 2019, 02:05 PM

नई दिल्ली:

अक्सर अपने बयान व ट्वीट्स को लेकर चर्चा में रहने वाली बिग बॉस कंटेस्टेंट व एक्ट्रेस पायल रोहतगी ने इस बार ऑनलाइन खाना सर्विस कंपनी जोमैटो (Zomato) को लेकर ट्वीट किया है. बता दें कि भारत की ऑनलाइन फूड डिलिवरी कंपनी Zomato अभी दुनियाभर में काफी चर्चा का विषय बन चुकी है. खास बात ये है कि Zomato के साथ ही Uber Eats भी चर्चाओं में आ गया है. Zomato ने अमित शुक्ला नाम के एक ग्राहक के ऑर्डर को एक मुस्लिम डिलिवरी बॉय द्वारा भेजा गया था, जिसे ग्राहक ने लेने से इंकार कर दिया था.

यह भी पढ़ें- दीपिका पादुकोण की दोस्त ने किया खुलासा, कहा- शैम्पू की बोतलें चुराती थीं दीपिका

इसी पर अब बॉलीवुड सितारों का भी गुस्सा फूटा है. एक्ट्रेस पायल रोहतगी (Payal Rohatgi) ने जोमैटो के एक डिलीवरी बॉय का पुराना वीडियो शेयर किया है इसमे वो ऑर्डर से खाना खाते नजर आ रहा है. इस वीडियो के साथ पायल ने लिखा, 'सेक्युलर हिंदू धोबी का कुत्ता ना घर का ना घाट का. ग्राहक जूठा खाना खाने को तैयार है क्योंकि ये खाना एक सेक्युलर आउटलेट से है.

वहीं एक्ट्रेस स्वरा भास्कर (Swara Bhaskar) ने इस मामले पर ट्वीट करते हुए अपनी बात रखी.

यह भी पढ़ें- निधि झा ने दी नोरा फतेही को टक्कर, 'साकी साकी' पर किया जबरदस्त डांस

इस मामले पर एक्ट्रेस गौहर खान ने लिखा कि 'आप पर हमें गर्व है. इसके बाद मैं आपकी गोल्ड मेंबर बनने जा रही हूं. ढेर सारा प्यार और सम्मान.'

वहीं एक्ट्रेस ऋचा चड्ढा ने ट्वीट में लिखा, 'ज्यादा नफरत नहीं करते, acidity हो जाती है। ठंड रख, जो खाना है, खा ले! Announce क्यू करता है , Twitter पे थाली चम्मच ले के शोर ही मचता है, असल में थाली चम्मच नहीं मिलता खाना खाने के लिए दोस्त.'

यह भी पढ़ें- सोना मोहापात्रा ने साधा अनु मलिक पर निशाना, याद दिलाया MeToo कैंपेन

अमित शुक्ला नाम के एक शख्स ने Zomato से खाने का ऑर्डर बुक किया. इसके बाद जैसे ही डिलीवरी ब्वॉय ऑर्डर लेकर पहुंचा तो अमित ने उसका नाम पूछा जब उसने अपना नाम बताया तो अमित ने ऑर्डर कैंसिल कर दिया और Zomato को ट्वीट करते हुए लिखा, कि मैंने अभी Zomato पर खाने का ऑर्डर कैंसिल कर दिया. क्योंकि उन्होंने एक गैर हिंदू को ऑर्डर देने के लिए भेजा था. जिस पर Zomato कंपनी ने कहा कि वह डिलिवरी करने वाले शख्स को बदल नहीं सकते. साथ ही ऑर्डर कैंसिल करने पर मुझे रिफंड भी वापस नहीं दिया जा सकता. फिर अमित ने कहा कि आप मुझ पर ऑर्डर लेने के लिए दबाव नहीं बना सकते हैं, मुझे रिफंड नहीं चाहिए बस ऑर्डर कैंसिल कर रहा हूं.