Advertisment

एक बार फिर चैट शो को होस्ट करेंगी नेहा धूपिया

नेहा धूपिया (Neha Dhupia) और अंगद बेदी (Angad Bedi) की पहली संतान का जन्म 18 नवंबर 2018 को हुआ

author-image
Akanksha Tiwari
New Update
एक बार फिर चैट शो को होस्ट करेंगी नेहा धूपिया

नेहा धूपिया( Photo Credit : फोटो- @nehadhupia Instagram)

Advertisment

बॉलीवुड एक्ट्रेस नेहा धूपिया (Neha Dhupia) अपने चैट शो 'हैश टैग नो फिल्टर नेहा' के चौथे सीजन के साथ वापसी करने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं और उत्साहित भी. नेहा धूपिया (Neha Dhupia) का कहना है कि उन्होंने शो की सादगी को बरकरार रखने की कोशिश की है और अभी भी वह कुछ पहलुओं को उजागर कर रही हैं.

नेहा (Neha Dhupia) ने कहा, 'हमारे प्रशंसक और हमारे मेहमान पिछले सीजन की सफलता के पीछे प्रेरक शक्ति रहे और मैं शो का एक ओर सीजन लाने के लिए रोमांचित हूं.'

यह भी पढ़ें: अपने इस फिल्म को लेकर कैटरीना ने कहा- भूमिका निभाने में लगे दो महीने, बहुत कुछ सीखा

उन्होंने कहा, 'हमने अपने शो की सादगी को बरकरार रखने की कोशिश की है और फिर भी कुछ खास पहलुओं को उभारा है, ताकि हमारे फेवरेट सेलेब्स के साथ खुलकर बातचीत की जा सके. मैं सीजन 4 के साथ वापस आने के लिए और इंतजार नहीं कर सकती.'

यह भी पढ़ें: सात साल पुरानी तस्वीर में दीपिका पादुकोण की कमर को देखते हुए पकड़े गए रणवीर सिंह, वायरल हुई फोटो

बता दें कि नेहा-अंगद ने गुपचुप तरीके से दिल्ली के गुरुद्वारे में 10 मई 2018 को शादी रचाई थी. शादी के कुछ समय बाद ही नेहा ने अपनी प्रेग्‍नेंसी का ऐलान भी कर दिया था. नेहा धूपिया (Neha Dhupia) और अंगद बेदी (Angad Bedi) की पहली संतान का जन्म 18 नवंबर 2018 को हुआ. 20 नवंबर को दोनों ने बताया कि उन्होंने बेटी का नाम मेहर धूपिया बेदी रखा था.

(इनपुट- आईएएनएस से)

Source : न्यूज स्टेट ब्यूरो

angad bedi Neha dhupia No Filter Neha
Advertisment
Advertisment
Advertisment