लॉकडाउन को लेकर कृतिका कामरा ने किया Tweet, बोलीं- लोग भूख से मर जाएंगे...

पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) के इस लॉकडाउन को लेकर ट्वीट करते हुए बॉलीवुड एक्ट्रेस एक्ट्रेस कृतिका कामरा (Kritika Kamra) ने अपना रिएक्शन दिया है

author-image
Akanksha Tiwari
New Update
kritika

कृतिका कामरा( Photo Credit : फोटो- @kkamra Instagarm)

दुनियाभर में महामारी की तरह फैल रहे कोरोना वायरस (Corona Virus) अब भारत में बहुत तेजी से पैर पसार रहा है. देश में कोरोना वायरस से 4000 से ज्यादा लोग संक्रमित हो चुके हैं वहीं 100 से ज्यादा लोग इस महामारी के चलते अपनी जान गवां चुके हैं.

Advertisment

महामारी को रोकने के लिए देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने 21 दिन का लॉकडाउन किया है. पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) के इस लॉकडाउन को लेकर ट्वीट करते हुए बॉलीवुड एक्ट्रेस एक्ट्रेस कृतिका कामरा (Kritika Kamra) ने अपना रिएक्शन दिया है.

यह भी पढ़ें: लॉकडाउन के बीच मलाइका अरोड़ा इन सितारों के साथ मिलकर लोगों को ऑनलाइन सिखाएंगी योग

एक्ट्रेस कृतिका कामरा (Kritika Kamra) ने ट्वीट करते हुए लिखा, 'अगर इस लॉकडाउन को लंबी अवधि के लिए बढ़ाया जाता है तो लोग भूख से मर जाएंगे. इससे बचने का एक ही तरीका है, टेस्ट और आइसोलेट करना. ट्रैक और क्वरांटीन. इस चेन को तोड़ना. वायरस को दबाकर रखना. विशेषज्ञों की सलाह को मानना. इंडिया इसी तरह कोरोना से लड़ सकता है. टेस्ट करो ना.'

यह भी पढ़ें: भतीजे के साथ सलमान खान ने शेयर किया Video, कहा- हम डरे हुए हैं...

कृतिका कामरा (Kritika Kamra) इस ट्वीट में कहना चाहती हैं कि लॉकडाउन की अवधि बढ़ती है तो देश में भुखमरी से लोग मरेंगे ऐसे में टेस्ट करने चाहिए. कृतिका कामरा (Kritika Kamra) के इस ट्वीट पर लोग अपने-अपने रिएक्शन भी दे रहे हैं. बता दें कि कल (5 अप्रैल) को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) की अपील पर लोगों ने अपने घरों में रात 9 बजे 9 मिनट के लिए दीये और मोमबत्तियां जलाईं.

वहीं कृतिका कामरा (Kritika Kamra) की बात करें तो वो कई टीवी सीरियल में नजर आ चुकी हैं. इनमें से 'यहां के हम सिकंदर', 'कितनी मोहब्बत है', 'प्यार का बंधन', 'कितनी मोहब्बत है 2' काफी फेमस हुए. वहीं कृतिका ने फिल्म 'मित्रों' से बॉलीवुड में धमाकेदार डेब्यू किया था. कृतिका कामरा (Kritika Kamra) सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं और अक्सर समसामयिक मुद्दों पर अपनी राय रखती रहती हैं.

Source : News Nation Bureau

Kritika Kamra corona-virus PM Narendra Modi
      
Advertisment