Advertisment

कृति सैनन को पसंद है ये आउटफिट, कहा- मैं बहुत मूडी हूं

कृति सैनन और दिलजीत दोसांझ की फिल्म 'अर्जुन पाटियाला' आज रिलीज हो गई है.

author-image
Akanksha Tiwari
New Update
कृति सैनन को पसंद है ये आउटफिट, कहा- मैं बहुत मूडी हूं

कृति सैनन (फोटो- इंस्टाग्राम)

Advertisment

अभिनेत्री कृति सैनन (Kriti Sanon) का कहना है कि वह परिधान के मामले में नई चीजों को आजमाने में पीछे नहीं हटतीं. एफडीसीआई इंडिया कुटूर वीक (आईसीडब्ल्यू) 2019 में बृहस्पतिवार को फैशन डिजाइनर श्यामल एवं भूमिका के लिये शोस्टॉपर बनीं कृति (Kriti Sanon) ने कहा, 'मेरे लिए परिधान में आराम महसूस होना अहम है.' कार्यक्रम के बाद पत्रकारों से बातचीत में उन्होंने कहा, मैं बहुत मूडी हूं.

यह भी पढ़ें- Video: सपना चौधरी की आंखों का फिर चला जादू, 'रंग ब्राउन नी' गाने पर किया स्टेज तोड़ डांस

कभी कभी जब मैं बिल्कुल भी कोशिश नहीं करना चाहती और कुछ ऐसा पहनना चाहती हूं जो आरामदायक हो, तो मैं टीशर्ट, शॉर्ट्स को चुनती हूं क्योंकि उसमें मैं अधिक आराम महसूस करती हूं. मेरे लिये आराम पहले आता है.'

 यह भी पढ़ें- कारगिल दिवस पर फिर रिलीज हुई 'उरी : द सर्जिकल स्ट्राइक', पढ़ें पूरी खबर

उन्होंने कहा, 'मुझे यह भी लगता है कि आपका निजी स्टाइल जो भी हो इससे कोई फर्क नहीं पड़ता, आपको प्रयोग के लिये तैयार रहना चाहिए. कुछ नया कोशिश करें क्योंकि जब तक आप इसे करेंगे नहीं तो आपको पता नहीं चलेगा कि आप पर क्या फबता है.'

यह भी पढ़ें- Instagram पर नहीं दिखे लाइक्स तो फूट-फूट कर रो पड़ी ये मॉडल, देखें Video

अगर वर्कफ्रंट के बारे में बात करें तो कृति सैनन और दिलजीत दोसांझ की फिल्म 'अर्जुन पाटियाला' आज रिलीज हो गई है. इस फिल्म उनका किरदार एक रिपोर्टर का है. फिल्म अर्जुन पाटियाला में फुकरे फेम एक्टर वरुण शर्मा भी नजर आएंगे. जो लोगों को अपनी कॉमेडी से गुदगुदाते हुए दिखाई देगें.

Source : Bhasha

Arjun Patiala Kriti Sanon ramp walk kriti sanon photos Kriti Sanon Diljit Dosanjh
Advertisment
Advertisment
Advertisment