सोशल मीडिया पर छाई हैं कैटरीना कैफ की ये Throwback Photos

कैटरीना की यह वायरल तस्वीर साल 2005 में आई तेलुगू फिल्म 'अल्लरी पेलुगू' के सेट से है

author-image
Akanksha Tiwari
New Update
सोशल मीडिया पर छाई हैं कैटरीना कैफ की ये Throwback Photos

कैटरीना कैफ (फोटो- इंस्टाग्राम)

पिछले दिनों बिकिनी में बॉलीवुड अभिनेत्री कैटरीना कैफ (Katrina Kaif) की कुछ तस्वीरें ऑनलाइन खूब सूर्खियां बटोरी और अब कैटरीना की एक और तस्वीर उनके प्रशंसकों को बेहद पसंद आ रही है और लोग उस पर 'क्यूट और स्वीट' जैसे शब्दों का इस्तेमाल कर जमकर कमेंट कर रहे हैं. हालांकि यह तस्वीर नई नहीं है बल्कि इसे साल 2005 में खींचा गया था. कैटरीना की यह वायरल तस्वीर साल 2005 में आई तेलुगू फिल्म 'अल्लरी पेलुगू' के सेट से है.

Advertisment

इसे सोशल मीडिया पर एक फैन क्लब ने साझा किया और इसके कैप्शन में लिखा, 'हैशटैग थ्रोबैक कैटरीना कैफ 2005 में 'अल्लरी पेलुगू' के सेट पर.'

यह भी पढ़ें- 'मिशन मंगल' की इस एक्ट्रेस ने बॉडी शेमिंग पर कही ये बात

इस तस्वीर में कैटरीना एक पिंक ड्रेस में बेहद प्यारी लग रही हैं. इस पर उनके फैन्स 'क्यूट और आकर्षक', 'बहुत ही अच्छी और प्यारी तस्वीर' जैसे कमेंट कर रहे हैं.

यह भी पढ़ें- Bollywood Top 5: आयुष्मान और विक्की कौशल ने जीता बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड तो लिपलॉक करते दिखे प्रतीक बब्बर

View this post on Instagram

last one 🧜🏾‍♀️..... now back to work 👩🏽‍💻

A post shared by Katrina Kaif (@katrinakaif) on

वर्कफ्रंट की बात करें तो कैटरीना जल्द ही अक्षय कुमार के साथ सूर्यवंशी में लीड रोल में नजर आएंगी. इस फिल्म में कैटरीना ने 90s का सुपरहिट गाना टिप टिप बरसा पानी पर जबरदस्त डांस भी करती दिखेंगी.

Source : आईएएनएस

Katrina Kaif News Katrina Kaif Katrina Kaif Viral Photo Katrina Kaif instagram New Delhi
      
Advertisment