करिश्मा कपूर ने किया खुलासा, इस गाने के लिए बदलनी पड़ी थी 30 बार ड्रेस

करिश्मा (Karisma Kapoor) फिल्म इंडस्ट्री में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली अभिनेत्री रह चुकी हैं

author-image
Akanksha Tiwari
एडिट
New Update
करिश्मा कपूर ने किया खुलासा, इस गाने के लिए बदलनी पड़ी थी 30 बार ड्रेस

करिश्मा कपूर (फाइल फोटो)

अभिनेत्री करिश्मा कपूर (Karisma Kapoor) ने एक टीवी शो की शूटिंग के दौरान अपने फिल्मी करियर की एक अजब बात शेयर की है. उनका कहना है कि 1996 में आई फिल्म 'कृष्णा' के हिट गाने 'झांझरिया' के लिए उन्होंने 30 परिधान बदले थे. करिश्मा ने कहा, 'इस गीत में पुरुष और महिला के दो हिस्से/वर्जन थे. पुरुष वाले हिस्से को 50 डिग्री की गर्मी में रेगिस्तान में शूट किया गया था, जबकि महिला वाले हिस्से को मुंबई में तीन से अधिक दिनों में शूट किया गया. रेगिस्तान में शूटिंग करते समय कलाकारों को रेत पर नृत्य करना पड़ता था. इस समय रेत हमारी आंखों में उड़ती रही, जिससे गाने को शूट करना बहुत मुश्किल था.'

Advertisment

यह भी पढ़ें- हॉलीवुड के बाद अब Netflix में डेब्‍यू करेंगी प्रियंका चोपड़ा, इस फिल्म में आएंगी नजर

उन्होंने कहा, 'जब हमने महिला वाले हिस्से की शूटिंग शुरू की तो मैंने महसूस किया इस एक गाने के लिए मुझे 30 अलग-अलग पोशाक बदलनी पड़ी. हर लुक अलग-अलग बालों और मेकअप के साथ दिया गया था, जो काफी मुश्किल था. इसलिए, 'झांझरिया' केवल एक प्रतिष्ठित गीत ही नहीं बल्कि यह मेरे करियर का सबसे यादगार गाना है.'

यह भी पढ़ें- Forbes 2019: फोर्ब्स लिस्ट में अक्षय कुमार का दबदबा, कमाए इतने करोड़

उन्होंने रियलिटी शो 'डांस इंडिया डांस : बैटल ऑफ दि चैंपियंस' की शूटिंग के दौरान इसके बारे में बताया. बता दें कि करिश्मा (Karisma Kapoor) फिल्म इंडस्ट्री में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली अभिनेत्री रह चुकी हैं. लेकिन इसके लिए उन्हें काफी मेहनत भी करने पड़ी. महज 17 साल की उम्र में करिश्मा (Karisma Kapoor) ने स्कूल छोड़कर बॉलीवुड में डेब्यू कर लिया था, उनकी पहली फिल्म 'प्रेम कैदी' आई थी.

(इनपुट- आईएएनएस से)

Source : न्यूज स्टेट ब्यूरो

bollywood news hindi karishma Jhanjhariya Song karishma kapoor
      
Advertisment