New Update
(फाइल फोटो)
0
By clicking the button, I accept the Terms of Use of the service and its Privacy Policy, as well as consent to the processing of personal data.
Don’t have an account? Signup
(फाइल फोटो)
बॉलीवुड में लोकप्रिय कपूर बहनें करीना (Kareena Kapoor) और करिश्मा (Karisma Kapoor), लंदन के एक क्लब में पार्टी करती नजर आईं. करीना के पति सैफ भी दोनों बहनों के साथ नाइट आउट करते दिखे.
यह भी पढ़ें- रणबीर-आलिया संग ऋषि कपूर से मिलने पहुंची ऐश्वर्या राय बच्चन, देखें ये Viral Photos
करिश्मा ने रविवार को इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक तस्वीर लगाई थी, जिसमें उनके साथ करीना और सैफ हैं. अभिनेत्री ने इस तस्वीर के कैप्शन में 'परिवार' लिखा था.
वहीं एक अन्य तस्वीर में वह करीना के साथ काले परिधान में नजर आ रही हैं. इस तस्वीर का कैप्शन था, 'यह जोड़ी फिर से'.
View this post on InstagramTwinning once again 💙 #balmain #black #sisters #aboutlastnight
A post shared by KK (@therealkarismakapoor) on
वर्कफ्रंट की बात करें तो करीना कपूर आमिर के साथ फिल्म 'लाल सिंह चड्ढा' में नजर आएंगी. ये तीसरी बार है. इससे पहले करीना, आमिर के साथ 3idiots और तलाश में नजर आईं थीं. दोनों की जोड़ी से सजी लाल सिंह चड्ढा अगले साल क्रिशमस के मौके पर रिलीज होगी.
Source : IANS