लंदन में पार्टी कर रहे करीना-सैफ और करिश्मा की यहां देखें Photo

करिश्मा ने रविवार को इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक तस्वीर लगाई थी, जिसमें उनके साथ करीना और सैफ हैं.

author-image
Akanksha Tiwari
एडिट
New Update
लंदन में पार्टी कर रहे करीना-सैफ और करिश्मा की यहां देखें Photo

(फाइल फोटो)

बॉलीवुड में लोकप्रिय कपूर बहनें करीना (Kareena Kapoor) और करिश्मा (Karisma Kapoor), लंदन के एक क्लब में पार्टी करती नजर आईं. करीना के पति सैफ भी दोनों बहनों के साथ नाइट आउट करते दिखे.

Advertisment

यह भी पढ़ें- रणबीर-आलिया संग ऋषि कपूर से मिलने पहुंची ऐश्वर्या राय बच्चन, देखें ये Viral Photos

करिश्मा ने रविवार को इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक तस्वीर लगाई थी, जिसमें उनके साथ करीना और सैफ हैं. अभिनेत्री ने इस तस्वीर के कैप्शन में 'परिवार' लिखा था.

View this post on Instagram

A post shared by Kareena Kapoor Khan (@iamkareenakapoor) on

 वहीं एक अन्य तस्वीर में वह करीना के साथ काले परिधान में नजर आ रही हैं. इस तस्वीर का कैप्शन था, 'यह जोड़ी फिर से'.

View this post on Instagram

Twinning once again 💙 #balmain #black #sisters #aboutlastnight

A post shared by KK (@therealkarismakapoor) on

वर्कफ्रंट की बात करें तो करीना कपूर आमिर के साथ फिल्म 'लाल सिंह चड्ढा' में नजर आएंगी. ये तीसरी बार है. इससे पहले करीना, आमिर के साथ 3idiots और तलाश में नजर आईं थीं. दोनों की जोड़ी से सजी लाल सिंह चड्ढा अगले साल क्रिशमस के मौके पर रिलीज होगी.

Source : IANS

Kareena Kapoor Saif Ali Khan kareena kapoor instagram Karisma Kapoor kareena viral photos
      
Advertisment