बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत (Kangana Ranaut) अपने फैशन के लिए पहचानी जाती रही हैं. कंगना रनौत की फिल्म मणिकर्णिका बॉक्स-ऑफिस पर हिट साबित हुई थी. कंगना रनौत (Kangana Ranaut) इन दिनों अपने परिवार समेत मनाली की वादियों में छुट्टियां मना रही हैं.
यह भी पढ़ें- अक्सर विवादों में रहने वाली कंगना रनौत के फैन हैं अनुपम खेर, इंस्टा पर शेयर की फोटो
कंगना रनौत इन दिनों अपनी फैमिली के साथ समय बिता रहीं हैं. कंगना रनौत का ये वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो कंगना रनौत की बहन रंगोली चंदेल (Rangoli Chandel) ने अपने ट्विटर अकाउंट से शेयर किया है. इस वीडियो को शेयर करते हुए रंगोली ने लिखा 'Chilling like villains'.
यह भी पढे़ं- The Kapil Sharma Show: कपिल शर्मा के होने वाले बच्चे के लिए अनुपम खेर ने कहा कुछ ऐसा कि सबकी छूट पड़ी हंसी
एक्ट्रेस की फिल्म 'मेंटल है क्या' इसी साल 26 जुलाई को रिलीज होने वाली है. इस फिल्म को एकता कपूर ने डायरेक्ट किया है. कंगना के साथ इस फिल्म में राजकुमार राव लीड रोल में नजर आएंगे. यह एक साइकोलॉजिकल थ्रिलर फिल्म है. कंगना रनौत फिल्म में एक ऐसी लड़की की भूमिका निभा रही हैं जो मेंटल कंडीशन से गुजर रही है.
कंगना तमिलनाडु की मुख्यमंत्री जयललिता पर बनने वाली फिल्म में लीड रोल भी निभाने वाली हैं. आपको बता दें फिल्म की कहानी के वी विजेंद्र प्रसाद ने लिखी है. वह मणिकर्णिका: द क्वीन ऑफ झांसी और बाहुबली जैसी फिल्में लिख चुके हैं.
HIGHLIGHTS
- कंगना मनाली की वादियों में मना रहीं है छुट्टियां
- कंगना की फिल्म 'मेंटल है क्या' जुलाई में होगी रिलीज
- कंगना मुख्यमंत्री जयललिता पर बनने वाली फिल्म में लीड रोल भी निभाने वाली हैं
Source : News Nation Bureau