शादी से पहले प्रेग्नेंट हुई कल्कि कोचलिन, इंटरव्यू में किए कई खुलासे

कल्कि अपने बॉयफ्रेंड Guy Hershberg के बच्चे की मां बनने वाली हैं, जो इजराइल में एक क्लासिक पेंटर हैं.

कल्कि अपने बॉयफ्रेंड Guy Hershberg के बच्चे की मां बनने वाली हैं, जो इजराइल में एक क्लासिक पेंटर हैं.

author-image
Vivek Kumar
एडिट
New Update
शादी से पहले प्रेग्नेंट हुई कल्कि कोचलिन, इंटरव्यू में किए कई खुलासे

अपने दमदार एक्टिंग के लिए फेमस बॉलीवुड एक्ट्रेस कल्कि कोचलिन ने हाल ही में खुलासा किया कि वह प्रेग्नेंट हैं और वो अपने पहले बच्चे को जन्म देने वाली हैं. अपने एक इंटरव्यू में कल्कि ने बताया कि वह 5 महीनों से प्रेग्नेंट हैं और अपने पहले बच्चे को पानी में जन्म देना चाहती हैं.

Advertisment

बता दें कि कल्कि अपने बॉयफ्रेंड Guy Hershberg के बच्चे की मां बनने वाली हैं, जो इजराइल में एक क्लासिक पेंटर हैं. अपने इंटरव्यू में कल्कि ने खुलासा किया कि प्रेग्नेंसी के दौरान उनकी लाइफस्टाइल में काफी बदलाव आए हैं. उन्होंने कहा- कि मुझे अभी से ही खुद में ये सारे बदलाव महसूस हो रहे हैं.

यह भी पढ़ें: लता मंगेशकर भी है मोदी की फैन, कहा- आपके आने से भारत की छवि बदली

बता दें कि साल 2011 में कल्कि ने अनुराग कश्यप से शादी की थी लेकिन साल 2015 में दोनों ने तलाक ले लिया. अगर वर्कफ्रंट के बारे में बात करें तो हाल ही में कल्कि सेक्रेड गेम्स के दूसरे सीजन में नजर आईं थी.

Source : न्यूज स्टेट ब्यूरो

Anurag Kashyap kalki koechlin Guy Hershberg
      
Advertisment