/newsnation/media/post_attachments/images/2019/07/12/jhanvi-22.jpg)
(फोटो- Instagram)
बॉलीवुड अभिनेत्री जाह्नवी कपूर (Janhvi Kapoor) और अंगद बेदी (Angad Bedi) जॉर्जिया में फिल्म 'कारगिल गर्ल' (Kargil Girl) की शूटिंग के लिए बिल्कुल तैयार हैं. 'कारगिल गर्ल' एक बायोपिक है जो लड़ाकू विमान उड़ाने वाली देश की पहली महिला पायलट गुंजन सक्सेना की जिंदगी पर आधारित होगी. गुंजन 1999 में कारगिल युद्ध के दौरान युद्ध क्षेत्र में भी मौजूद थीं. फिल्म में जाह्नवी, गुंजन सक्सेना के किरदार को निभाते नजर आएंगी.
यह भी पढ़ें- बॉलीवुड की इस हसीना ने चुपके से रचाई शादी, देखें Viral तस्वीरें
फिल्म की शूटिंग जॉर्जिया में ऊंचाई पर स्थित कस्बेगी नामक जगह पर होगी.
यह भी पढ़ें- IPS अफसर का दावा- एक्सिडेंट नहीं 'हत्या' थी श्रीदेवी की मौत!
अपने अंतर्राष्ट्रीय शिड्यूल से पहले फिल्म के कलाकारों ने अपनी फिटनेस पर कड़ी मेहनत की है. ऐसा भी कहा गया है कि अंगद ने फिल्म की शूटिंग के लिए उन्हें प्रशिक्षण देने के लिए उनके कोच ब्रिन्स्टोन को हायर किया था. लखनऊ में शूटिंग खत्म करने के बाद इस महीने के अंत तक फिल्म के कलाकार जॉर्जिया के लिए रवाना होंगे.
Source : IANS