New Update
/newsnation/media/post_attachments/images/2018/11/14/93-ranveer-singh-and-deepika-padukone-5-29.jpg)
(फाइल फोटो)
0
By clicking the button, I accept the Terms of Use of the service and its Privacy Policy, as well as consent to the processing of personal data.
Don’t have an account? Signup
(फाइल फोटो)
अभिनेता रणवीर सिंह (Ranveer Singh) और दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) की गिनती फिल्मी दुनिया के सबसे खुबसूरत कपल में होती है. रणवीर सिंह 6 जुलाई को 34 साल के हो गए हैं. इस मौके पर दीपिका पादुकोण ने रणवीर के लिए खूबसूरत रेनबो केक का इंतजाम किया जिसकी एक तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर की है.
दीपिका ने केक की फोटो शेयर करते हुए लिखा, 'Sometimes,you can have your cake & eat it too!!'
यह भी पढ़ें- 'मिशन मंगल' का टीजर हुआ रिलीज, नजर आए कई बड़े स्टार्स
View this post on InstagramSometimes,you can have your cake & eat it too!!!😋🍰🌈 #BirthdayBoysBirthdayCake
A post shared by Deepika Padukone (@deepikapadukone) on
दीपिका ने रणवीर की एक पुरानी तस्वीर भी साझा की थी जिसमें वह बर्फ के एक गोले को चूसते नजर आ रहे थे. इस तस्वीर के कैप्शन में दीपिका ने लिखा, 'संवेदनशील और भावपूर्ण, ध्यान रखने वाला और दयालु, उदार और विनीत, मजाकिया और बुद्धिमान, आनंददायी और भरोसेमंद..ये सबकुछ और इससे भी ज्यादा.'
यह भी पढ़ें- न अनन्या न सारा ये है कार्तिक आर्यन की नई बेस्ट फ्रेंड, वीडियो हो रहा वायरल
मेरे पति, मेरे दोस्त, मेरे प्रेमी, मेरे हमराज..कभी-कभार मेरा बच्चा, मेरा पाइनऐप्पल, मेरा सनशाईन, मेरा रेनबो..तुम हमेशा इसी तरह से रहो. ढेर सारा प्यार.
यह भी पढ़ें- भूमि पेडनेकर ने फिल्म 'पति पत्नी और वो' की स्क्रिप्ट का किया खुलासा
बता दें रणवीर ही नहीं बल्कि दीपिका भी सोशल मीडिया पर रणवीर के लिए अपने प्यार का इजहार करती अक्सर नजर आती हैं. कुछ दिन पहले ही दीपिका ने रणवीर को दुनिया का बेस्ट हसबैंड बताया था. वहीं दोनों के वर्कफ्रंट की बात करें तो दोनों ही कबीर खान के निर्देशन में बन रही फिल्म 83 में नजर आएंगे. इस फिल्म में दीपिका, रणवीर की रील लाइफ में भी उनकी पत्नी का किरदार निभाती नजर आएंगी.
Source : News Nation Bureau