(फोटो- Instagram)
बॅालीवुड की सुपरहिट और सदाबहार फिल्म 'मैंने प्यार किया' की एक्ट्रेस भाग्यश्री (Bhagyashree) के पति हिमालय दासानी (Himalaya Dasani) को मुंबई पुलिस ने बुधवार को गिरफ्तार किया है. खबर है कि अभिनेत्री भाग्यश्री के पति हिमालय दासानी को कल अंबोली पुलिस ने एक जुआ रैकेट चलाने के सिलसिले में गिरफ्तार किया था. बाद में उन्हें जमानत पर रिहा कर दिया गया.
यह भी पढ़ें- बिना शादी के 3 साल की बेटी की मां हैं माही गिल, पढ़ें पूरी खबर
Maharashtra: Himalaya Dasani, businessman and husband of actress Bhagyashree was arrested in connection with a gambling racket by Amboli police, yesterday. He was later released on bail.
— ANI (@ANI) July 3, 2019
बता दें कि भाग्यश्री ने फ़िल्म 'मैंने प्यार किया' रिलीज़ होने के अगले साल ही यानी 1990 में हिमालय दासानी से शादी कर ली थी .भाग्यश्री का एक बेटा और बेटी है. बेटी अवंतिका पढ़ाई कर रही है और बेटा अभिमन्यु बॉलीवुड में अपनी नई पारी की शुरुआत की तैयारी में है. भाग्यश्री चाहे रुपहले पर्दे से दूर हो लेकिन सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव है. अपनी डेब्यू फिल्म मैंने प्यार किया में लेडी लव सुमन के रूप में नज़र आईं भाग्यश्री ने कई अवार्ड्स अपने नाम किए है.
Source : News Nation Bureau