गैंबलिंग रैकेट के मामले में गिरफ्तार हुए भाग्‍यश्री के पति, मिल गई जमानत

भाग्यश्री (Bhagyashree) ने फ़िल्म 'मैंने प्यार किया' रिलीज़ होने के अगले साल ही यानी 1990 में हिमालय दासानी (Himalaya Dasani) से शादी कर ली थी

भाग्यश्री (Bhagyashree) ने फ़िल्म 'मैंने प्यार किया' रिलीज़ होने के अगले साल ही यानी 1990 में हिमालय दासानी (Himalaya Dasani) से शादी कर ली थी

author-image
Akanksha Tiwari
एडिट
New Update
गैंबलिंग रैकेट के मामले में गिरफ्तार हुए भाग्‍यश्री के पति, मिल गई जमानत

(फोटो- Instagram)

बॅालीवुड की सुपरहिट और सदाबहार फिल्म 'मैंने प्यार किया' की एक्ट्रेस भाग्यश्री (Bhagyashree) के पति हिमालय दासानी (Himalaya Dasani) को मुंबई पुल‍िस ने बुधवार को गिरफ्तार किया है. खबर है कि अभिनेत्री भाग्यश्री के पति हिमालय दासानी को कल अंबोली पुलिस ने एक जुआ रैकेट चलाने के सिलसिले में गिरफ्तार किया था. बाद में उन्हें जमानत पर रिहा कर दिया गया.

Advertisment

यह भी पढ़ें- बिना शादी के 3 साल की बेटी की मां हैं माही गिल, पढ़ें पूरी खबर

बता दें कि भाग्यश्री ने फ़िल्म 'मैंने प्यार किया' रिलीज़ होने के अगले साल ही यानी 1990 में हिमालय दासानी से शादी कर ली थी .भाग्यश्री का एक बेटा और बेटी है. बेटी अवंतिका पढ़ाई कर रही है और बेटा अभिमन्यु बॉलीवुड में अपनी नई पारी की शुरुआत की तैयारी में है. भाग्यश्री चाहे रुपहले पर्दे से दूर हो लेकिन सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव है. अपनी डेब्यू फिल्म मैंने प्यार किया में लेडी लव सुमन के रूप में नज़र आईं भाग्यश्री ने कई अवार्ड्स अपने नाम किए है.

Source : News Nation Bureau

Gambling Racket Bhagyashree Himalaya Dasani Bhagyashree husband
Advertisment