बॉलीवुड एक्ट्रेस असिन बनीं मां, बेटी को दिया जन्म

राहुल शर्मा और असिन ने अपने घर आए इस नन्हें मेहमान का स्वागत किया है। राहुल शर्मा ने इस खुशख़बरी की जानकारी एक बयान के जरिए दी है।

author-image
sankalp thakur
एडिट
New Update
बॉलीवुड एक्ट्रेस असिन बनीं मां, बेटी को दिया जन्म

गजनी और रेडी जैसी सुपरहिट फिल्मों में काम कर चुकी बॉलीवुड एक्ट्रेस असिन मां बन गई है। असिन थोट्टुमकल ने एक बेटी को जन्म दिया है। राहुल शर्मा और असिन ने अपने घर आए इस नन्हें मेहमान का स्वागत किया है। राहुल शर्मा ने इस खुशख़बरी की जानकारी एक बयान के जरिए दी है।

Advertisment

राहुल ने कहा है कि, हमें बताते हुए बहुत खुशी हो रही है कि हमें परी जैसी बेटी हुई है। पिछले 9 महीने हम दोनों के लिए बहुत स्पेशल और एक्साइटिंग रहे हैं। हम अपने शुभ चिंतकों का घन्यवाद करना चाहते हैं। उन सबका भी शुक्रिया अदा करते हैं जो हमारे सफर में साथ रहे हैं और जिन्होंने हमें प्यार और सपोर्ट दिया।

बता दें कि असिन ने 19 जनवरी 2016 में माइक्रोमैक्स मोबाइल्स के फाउंडर राहुल शर्मा से शादी की थी। असिन के प्रेगनेंसी की खबर गुप्त रखी गई थी और खुद उन्होंने ने भी अपने बेबी बंप की तस्वीरें शेयर नहीं की थी।

जेटली का राहुल पर वार, बोले- 2जी घोटाले वालों को GST पर ऐतराज होगा

Source : News Nation Bureau

asin bollywood
      
Advertisment