New Update
/newsnation/media/post_attachments/images/2019/08/20/anushka-245-82.jpg)
अनुष्का शर्मा (फोटो- @AnushkaSharma Twitter)
0
By clicking the button, I accept the Terms of Use of the service and its Privacy Policy, as well as consent to the processing of personal data.
Don’t have an account? Signup
अनुष्का की ये तस्वीर एंटीगुआ आइलैंड की हैं जहां वो छुट्टियां मना रही हैं
अनुष्का शर्मा (फोटो- @AnushkaSharma Twitter)
बॉलीवुड सेलेब्स अक्सर किसी न किसी वजहों से ट्रोलर्स के निशाने पर आते रहते हैं. अब एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा (Anushka Sharma) अपनी एक फोटो के कारण ट्रोल हो रही हैं. अनुष्का की ये फोटो काफी हॉट है जिसमें उनका बोल्ड अंदाज देखने लायक है. दरअसल अनुष्का शर्मा इन दिनों हॉलीडे पर हैं. इस बीच उन्होंने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक फोटो शेयर की है. इस तस्वीर में अनुष्का काफी फ्रेश और खुश नजर आ रही हैं. अनुष्का ने जैसी ही ये तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर की लोगों ने Memes बनाने शुरू कर दिए.
यह भी पढ़ें- पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान भी हुए शिल्पा शेट्टी के इस काम के मुरीद
अनुष्का शर्मा ने इस तस्वीर को शेयर करते हुए न कैप्शन में लिखा, सन किस्ड एंड ब्लेस्ड. तस्वीर में अनुष्का समंदर किनारे ऑरेंज कलर की बिकीनी में नजर आ रही हैं.
Sun kissed & blessed 🧡⛱️ pic.twitter.com/mDnMeGnF4L
— Anushka Sharma (@AnushkaSharma) August 19, 2019
अनुष्का की फोटो शेयर कर लोग अलग-अलग कमेंट करते हुए मजाक उड़ा रहे हैं. कोई उनकी तुलना वीएलसी प्लेयर (VLC Player) से कर रहा है तो कोई किसी और से. #AnushkaSharma हैशटैग के साथ लोग अनुष्का को जमकर ट्रोल कर रहे हैं.
— BelanWali🇮🇳 (@BelanWali) August 19, 2019
— Kabir singh (@dontaskQus) August 19, 2019
— RAVÍ (@RaviPilaniya) August 19, 2019
बता दें, अनुष्का की ये तस्वीर एंटीगुआ आइलैंड की हैं जहां वो छुट्टियां मना रही हैं. बता दें कि पिछले साल तीन फिल्मों में अभिनय करने के बाद अनुष्का (Anushka Sharma)फिल्मों से ब्रेक पर हैं. वह आखिरी बार जीरो में शाहरुख खान के साथ व्हीलचेयर पर चलने वाले नासा वैज्ञानिक के रूप में देखा गया था, उन्होंने बौना का किरदार निभाया था. फिल्म ने कैटरीना कैफ ने भी अभिनय किया था और बॉक्स ऑफिस पर प्रदर्शन करने में विफल रही.
यह भी पढ़ें- तापसी पन्नू उस वक्त रह गई हैरान, जब इस डायरेक्टर ने नारियल फेंक कर मारा, जानें पूरा माजरा
अनुष्का (Anushka Sharma)को सुई धागा और परी में भी अलग-अलग लुक में देखा गया था, जिसे बॉक्स ऑफिस पर औसत प्रतिक्रिया मिली.
Source : News Nation Bureau