Advertisment

अंकिता लोखंडे ने रोमांटिक तस्वीरें शेयर करते हुए बॉयफ्रेंड विक्की जैन को किया बर्थडे विश

अंकिता (Ankita Lokhande) ने सोशल मीडिया पर विक्की के साथ अपनी कुछ तस्वीरें शेयर की हैं.

author-image
Akanksha Tiwari
New Update
अंकिता लोखंडे ने रोमांटिक तस्वीरें शेयर करते हुए बॉयफ्रेंड विक्की जैन को किया बर्थडे विश

अंकिता लोखंडे (फोटो- @lokhandeankita Instagram)

Advertisment

टीवी सीरियल 'पवित्र रिश्ता' से लोगों के बीच अंकिता लोखंडे (Ankita Lokhande) इन दिनों अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर चर्चा में हैं. अंकिता लोखंडे ने अपने बॉयफ्रेंड विक्की जैन के संग अपनी रिलेशनलशिप की खबरों पर भी मुहर लगा कर ऑफिशल कर चुकी हैं. आज विक्की जैन के बर्थडे के मौके पर अंकिता (Ankita Lokhande) ने सोशल मीडिया पर विक्की के साथ अपनी कुछ तस्वीरें शेयर की हैं.

अंकिता लोखंडे (Ankita Lokhande) ने तस्वीर को शेयर करते हुए लिखा, 'Happy birthday to you Mr.jain wish to make ur today and every day of ur life very special .. truly yours and only urs.'

यह भी पढ़ें- विराट कोहली के साथ अनुष्का की ये तस्वीरें हो रही हैं Viral, आप भी देखें

आज के दिन ही अंकिता लोखंडे (Ankita Lokhande) की मां का भी जन्मदिन है. अंकिता (Ankita Lokhande) ने अपनी मां की तस्वीरें भी इंस्टाग्राम पर शेयर करते हुए एक पोस्ट लिखा है.

यह भी पढ़ें- नोरा फतेही ने 2 दिन में ऐसे सीखा खतरनाक फायर डांस, देखें Video

अंकिता लोखंडे (Ankita Lokhande) सोशल मीडिया (Social Media) पर काफी एक्टिव रहती हैं और अक्सर तस्वीरें और वीडियो शेयर करती रहती हैं. अंकिता लोखंडे (Ankita Lokhande) के इंस्टाग्राम पर 969k फॉलोअर्स हैं.

View this post on Instagram

All that is gold doesn’t glitter!!

A post shared by Ankita Lokhande (@lokhandeankita) on

बता दें कि 'पवित्र रिश्ता' एक्ट्रेस अंकिता लोखंडे (Ankita Lokhande) मुंबई के बिजनेसमैन विक्की जैन को काफी समय से डेट कर रही थीं. खबर के मुताबिक, दोनों की मुलाकात होली पार्टी के दौरान हुई थी.

View this post on Instagram

When a weirdo meets weirdo🥰🥰🥰 @jainvick

A post shared by Ankita Lokhande (@lokhandeankita) on

बता दें कि 2009 में ज़ीटीवी के मशहूर सीरियल 'पवित्र रिश्ता' में अंकिता लोखंडे (Ankita Lokhande) और सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) की केमिस्ट्री के दर्शक दीवाने थे. इस सुपरहिट सीरियल में अंकिता 'अर्चना' के किरदार में और सुशांत 'मानव' के किरदार में थे. 'पवित्र रिश्ता' के दौरान ही दोनों के बीच रिलेशनशिप शुरू हुआ. कुछ साल डेट करने के बाद अंकिता और सुशांत का ब्रेकअप हो गया था.

Source : News Nation Bureau

vicky jain Ankita Lokhande Vicky Photo Viral Ankita Lokhande Boyfriend Ankita Lokhande Vicky Photos Ankita Lokhande
Advertisment
Advertisment
Advertisment