अनन्या पांडे ने सोशल मीडिया पर किया ऐसा काम कि लोग कर रहे तारीफें

अनन्या (Ananya Pandey) ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो के जरिए अपने फॉलोअर्स को यह समाचार दिया है जिसमें उन्होंने लोगों से सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर घृणा फैलने से रोकने की अपील की है

अनन्या (Ananya Pandey) ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो के जरिए अपने फॉलोअर्स को यह समाचार दिया है जिसमें उन्होंने लोगों से सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर घृणा फैलने से रोकने की अपील की है

author-image
Akanksha Tiwari
एडिट
New Update
अनन्या पांडे ने सोशल मीडिया पर किया ऐसा काम कि लोग कर रहे तारीफें

(फोटो- Instagram)

वर्ल्ड सोशल मीडिया डे के अवसर पर रविवार को अभिनेत्री अनन्या पांडे (Ananya Pandey) ने ऑनलाईन बुलिंग के खिलाफ अपनी नई पहल डिजिटल सोशल रिस्पॉन्सिबिलिटी (डीएसआर) की घोषणा की. सोशल मीडिया बुलिंग के खिलाफ अधिक से अधिक जागरूकता फैलाने के लिए एक समुदाय का निर्माण करने के लिए एक पहल शुरू की गई है, जिसे 'सो पॉजिटिव' नाम दिया गया है.

Advertisment

अनन्या ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो के जरिए अपने फॉलोअर्स को यह समाचार दिया है जिसमें उन्होंने लोगों से सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर घृणा फैलने से रोकने की अपील की है.

यह भी पढ़ें- गुलाबी साड़ी पहन 'देसी गर्ल' बनी प्रियंका चोपड़ा ने जेठ की शादी में बिखेरा जलवा

अनन्या ने सोशल मीडिया बुलिंग के अपने निजी संघर्षो के बारे में वीडियो में बताते हुए, उसके कैप्शन में लिखा है, 'अपनी जिम्मेदारियों को समझना बड़े होने का हिस्सा है और एक जागृत मिलेनियल के रूप में मैं, अनन्या पांडेय आपको अपनी डिजिटल सोशल रिस्पॉन्सिबिलिटी पहल 'SO+' से परिचित कराती हूं.'

यह भी पढ़ें- एक बार फिर बनने जा रही है फिल्म 'बाहुबली', हो जाएं तैयार

अनन्या ने आगे लिखा, 'वे लिखते हैं तुम बहुत पतली हो, तुम्हारे अंदर कोई प्रतिभा नहीं है, वे लिखते हैं तुम अपने बाप के पैसे पर उड़ती हो..तुम भाई-भतीजावाद की उत्पाद हो. वे लिखते हैं तुम्हे प्रत्यारोपण की जरूरत है, वो मुझे ओवरएक्टिंग की दुकान कहते हैं. वे मेरी मां, मेरे पापा यहां तक कि मेरी छोटी बहन और मेरे दोस्तों के बारे में भी लिखते हैं. उन्होंने मुझ पर झूठी होने का आरोप लगाया.'

यह भी पढ़ें- 'दंगल गर्ल' जायरा वसीम के एक्टिंग छोड़ने के ऐलान पर लोगों ने कहा- 'काम नहीं तो चली मौलवी बनने'

View this post on Instagram

post vs. pre butter chicken mood 🤪🍗❣️

A post shared by Ananya 👩🏻‍🎓💫 (@ananyapanday) on

अनन्या ने आगे लिखा, 'एक पल के लिए मैंने विचार किया कि आखिर वे हैं कौन..वे कुछ नहीं हैं, न उनका कोई चेहरा है, न पहचान, बिना प्रमाणित नए अकाउंट हैं. सोशल मीडिया बुलीज को लेकर मैंने सोचा मैं ही क्यों.. अंत में मुझे अहसास हुआ कि मैं नहीं हूं..सिर्फ मैं ही नहीं हूं.'

यह भी पढ़ें- क्या आपने देखा वरुण धवन का ये फनी वीडियो, देखकर छूट जाएगी हंसी

View this post on Instagram

Thank you @idivaofficial for letting me play ‘diva’ for a day 💖

A post shared by Ananya 👩🏻‍🎓💫 (@ananyapanday) on

इसके साथ ही अनन्या ने नेटिजेंस से सोशल मीडिया पर सकारात्मक माहौल बनाने की अपील की.

Source : IANS

ananya pandey Ananya Pandey movies Ananya Pandey instagram social media trollers Digital Social Responsibility
      
Advertisment