प्रेग्नेंट एमी जैक्सन ने बेबी बंप के साथ शेयर की खूबसूरत तस्वीर, देखें Photos

एमी (Amy Jackson) की इस तस्वीर को उनके फैन्स ने खूब पसंद किया है

author-image
Akanksha Tiwari
New Update
प्रेग्नेंट एमी जैक्सन ने बेबी बंप के साथ शेयर की खूबसूरत तस्वीर, देखें Photos

(फोटो- Instagram)

अभिनेत्री एमी जैक्सन (Amy Jackson) ने अपनी एक तस्वीर साझा की है जिसमें वह अपने बेबी बंप को दिखाती नजर आ रही हैं. एमी की इस तस्वीर को उनके फैन्स ने खूब पसंद किया. इस तस्वीर में एमी सफेद परिधान में नाव की सवारी का आनंद लेते नजर आ रही हैं. एमी ने अपनी इंस्टाग्राम पर इसे पोस्ट किया है.

Advertisment

इसके कैप्शन में एमी ने लिखा है, 'पिछले नौ महीनों में यह शिशु इतने सारे जगहों पर जा चुका है जितना मैं अपने पहले नौ सालों में नहीं गई थी.'

यह भी पढ़ें- 'Funk Love' गाने में जलपरी बनीं सनी लियोन, लगा रही हैं पानी में आग

View this post on Instagram

This little one has been to more places in the last 9 months than I’d been in my first 9 years 😂✈️ #BabyWorldTraveller

A post shared by Amy Jackson (@iamamyjackson) on

एमी अपने मंगेतर और बिजनेसमैन जॉर्ज पानायियोटौ के साथ अपने पहले बच्चे की उम्मीद कर रही हैं. एमी ने साल 2010 में आई तमिल फिल्म 'मद्रासपट्टनम' के साथ एक्टिंग के क्षेत्र में अपना कदम रखा और इसके बाद तमिल फिल्मों के अलावा वह कई तेलुगु, हिंदी और कन्नड़ फिल्मों में भी नजर आईं.

यह भी पढ़ें- Kaun Banega Crorepati 11: अमिताभ बच्चन ने शेयर किया KBC 11 का प्रोमो, कहा- #अड़ेRaho

उनकी आखिरी बड़ी रिलीज साल 2018 में आई रंजनीकांत स्टारर फिल्म '2.0' थी, जो तमिल, हिंदी और तेलुगु में रिलीज हुई थी. बॉलीवुड में उन्हें 'एक दीवाना था', 'सिंह इज ब्लिंग' और 'फ्रीकी अली' जैसी फिल्मों से पहचान मिली.

Source : IANS

Amy Jackson photos Amy Jackson Amy Jackson Pregnant Amy Jackson Husband Name
      
Advertisment