पाकिस्तान जाने के बयान पर ट्रोल हुईं सोनी राजदान, उड़ा मजाक

आलिया भट्ट की मां और अनुभवी अभिनेत्री सोनी राजदान अपनी हालिया टिप्पणी की वजह से लोगों के निशाने पर आ गई हैं

आलिया भट्ट की मां और अनुभवी अभिनेत्री सोनी राजदान अपनी हालिया टिप्पणी की वजह से लोगों के निशाने पर आ गई हैं

author-image
Dalchand Kumar
एडिट
New Update
पाकिस्तान जाने के बयान पर ट्रोल हुईं सोनी राजदान, उड़ा मजाक

सोनी राजदान-आलिया भट्ट (फाइल फोटो)

आलिया भट्ट (Alia Bhatt) की मां और अनुभवी अभिनेत्री सोनी राजदान (Soni Razdan) अपनी हालिया टिप्पणी की वजह से लोगों के निशाने पर आ गई हैं. उन्हें सोशल मीडिया पर जमकर ट्रोल किया गया और उनका मजाक उड़ाया गया. बता दें कि सोनी राजदान ने कहा था कि वह कभी-कभी पाकिस्तान जाने के बारे में सोचती हैं, क्योंकि उन्हें लगता है कि वह वहां खुश होंगी.

Advertisment

यह भी पढ़ें- Birthday Special: सफलता, शोहरत और सुर्खियों में रहने का दूसरा नाम है जया प्रदा

सोनी राजदान इन दिनों फिल्म 'नो फादर्स इन कश्मीर' के प्रचार में व्यस्त हैं. सोनी राजदान को अक्सर ट्रोल किया जाता है. नवभारत टाइम्स के साथ इंटरव्यू में इससे जुड़े एक सवाल के जवाब में सोनी ने कहा कि इस विषय में जब भी वो कुछ बोलती हैं तो उसे अक्सर राष्ट्रविरोधी करार दिया जाता है.

यह भी पढ़ें- मार्वल सीरीज में शामिल होगा LGBTQ सुपरहीरो, जानिए पूरी डिटेल

इस फिल्म अभिनेत्री ने कहा, 'जब भी मैं ऐसी बातें करती हूं तो लोग मुझे देशद्रोही करार, पाकिस्तान भेजना शुरू कर देते हैं. कभी-कभी सोचती हूं कि हां, मुझे पाकिस्तान ही चले जाना चाहिए, मैं बहुत खुश रहूंगी पाकिस्तान जाकर. वहां का खाना भी बहुत अच्छा है. यहां तो भगाते हैं लोग मुझे. बहुत बार मुझे लोगों ने कहा कि तुम पाकिस्तान जाओ, लेकिन मेरी तरह की सोच रखने वाले बहुत ज्यादा हैं, इसलिए मुझे इससे कोई ज्यादा फर्क नहीं पड़ता है कि कौन क्या कहता है.'

यह भी पढ़ें- अपने से कम उम्र की लड़की के प्यार में पड़े अजय देवगन, इंट्रेस्टिंग है 'दे दे प्यार दे' का गुदगुदाता हुआ ट्रेलर

सोनी राजदान की इस टिप्पणी के बाद कुछ लोग भड़क उठे और उन्हें निशाने पर ले लिया. लोगों ने उनसे पूछा कि क्या पड़ोसी देश पाकिस्तान भारत से बेहतर है. इसका जवाब देते हुए सोनी राजदान ने कहा, 'वह छुट्टी मनाने के लिए पाकिस्तान जाना चाहती है, लेकिन उसे वहां स्थायी रूप से स्थानांतरित करने की कोई इच्छा नहीं है.'

बता दें कि सोनी राजदान की फिल्म 'नो फादर्स इन कश्मीर' (No Fathers in Kashmir) 5 अप्रैल को रिलीज हो रही है. इस फिल्म में मुख्य भूमिका में कुलभूषण खरबंदा, अंशुमन झा, ज़ारा वेब, अश्विन कुमार और सोनी राजदान हैं. फिल्म की शूटिंग कश्मीर में हुई.

Source : News Nation Bureau

Alia Bhatt pakistan bollywood-actress Sonali Rajdan alia bhatt mother Sonali Rajdan
      
Advertisment