/newsnation/media/post_attachments/images/2019/01/06/pjimage3-73.jpg)
'बदलापुर' से लेकर 'सुई-धागा' जैसी हिट फिल्में दे चुके वरुण धवन एक बार फिर आलिया भट्ट के साथ नजर आएंगे. खबरों की मानें तो वरुण-आलिया गोविंदा की सुपरहिट फिल्म कुली नं 1 के रिमेक में नजर आने वाले हैं. आलिया से पहले इस फिल्म में सारा अली खान को लेने की बात चल रही थी लेकिन अब आलिया को लेने की खबरे सामने आ रही हैं.
फेमस फिल्म डायरेक्टर डेविड धवन कुली नं 1 के रिमेक को बनाने वाले हैं. ऐसी भी खबर थी कि इस फिल्म को करने से वरुण ने पहले मना कर दिया था लेकिन अब ऐसी खबर है कि वरुण ने इस फिल्म के लिए हामी भर दी है. रिपोर्ट्स की मानें तो आलिया का नाम इस फिल्म के लिए फाइनल कर लिया गया है. अब बस इसकी ऑफिशियल अनाउंसमेंट होना बाकी है.
ऐसी भी खबर है कि कुली नं 1 के रिमेक को रोहित धवन प्रोड्यूस करेंगे. अगर ऐसा होता है तो ये फिल्म उनकी पहली फिल्म होगी. बता दें कि 1995 में रिलीज हुई गोविंदा और करिश्मा कपूर की फिल्म कुली नं 1 के गानों को दर्शकों ने काफी पसंद किया था.
अगर सारा के बारे में बात करे तो हाल ही में उनकी फिल्म सिंबा रिलीज हुई है. रोहित शेट्टी के डायरेक्शन में बनी फिल्म में सारा के साथ रणवीर सिंह लीड रोल में नजर आए. ये सारा की दूसरी फिल्म है. सिंबा में अजय देवगन कैमियो रोल में दिखे.
Source : News Nation Bureau