/newsnation/media/post_attachments/images/2019/04/07/vineet-singh-15.jpg)
विनीत सिंह (ट्विटर)
'मुक्केबाज' फेम एक्टर विनीत सिंह ने टीम इंडिया के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के लिए एक रैप सॉन्ग लिखा है. इस रैप सॉन्ग के वीडियो को उन्होंने अपने ट्विटर पर शेयर किया है जिसे लोग काफी पसंद कर रहे हैं. विनीत का ये रैप सॉन्ग धोनी पर बेस्ड है जिसमें वह धोनी के लिए तारिफों के पुल बांध रहे हैं और हिंदी में क्रिकेट को क्या कहते हैं ये भी बताया है.
2 मिनट 4 सेकंड के इस वीडियो को शेयर करते हुए विनीत ने लिखा- "कुछ साल पहले FM पर क्विज चल रही थी कि क्रिकेट को हिंदी में क्या बोलते हैं? बस तभी ये हुआ."
विनीत ने ट्विटर पर लिखा- मुझे महेंद्र सिंह धोनी काफी पसंद हैं इसलिए ये रैप सॉन्ग उनके लिए मैंने लिखा है. अगर आपको अच्छा लगे तो प्लीज इसे आगे बढ़ाए. इसके साथ ही विनीत ने लिखा-नोट मुझे गाना गाने नहीं आता..
Kuch saal pehle fm par quiz chal rahi thi ki Cricket ko Hindi mein kya bolte hain? Bas tabhi ye hua..
— Viineet Kumar (@ItsVineetSingh) April 6, 2019
Actually, I love @msdhoni so much. So I wrote this song for him. Dhoni & 🏏 lovers ke liye.
Agar aapko accha lage toh please aagey badhayen 🙏
(Note:Mujhe gaana gaane nahi aata) pic.twitter.com/jDOB9DCZ1m
बता दें कि विनीत सिंह को लोग फिल्म मुक्केबाज से जानते हैं. अनुराग कश्यप के डायरेक्शन में बनी इस फिल्म में जोया हुसैन, रवि किशन, जिमी शेरगिल लीड रोल में थे. इसके अलावा अक्षय कुमार की फिल्म 'गोल्ड' में भी नजर आ चुके हैं.