फोर्स, कमांडो जैसी फिल्मों में दमदार एक्शन भूमिका निभा चुके अभिनेता विद्युत जामवाल का कहना है कि उन्हें 'एक्शन हीरो' कहलाने से कोई दिक्कत नहीं है, लेकिन वह किसी अभिनेता से एक्शन खिताब छीनना नहीं चाहते।
यह पूछे जाने पर कि क्या वह 'एक्शन हीरो' का खिताब अक्षय कुमार से छीन रहे हैं? इस पर विद्युत ने कहा, 'नहीं यह पूछना गलत होगा। मैं यह जगह किसी से छीनना नहीं चाहता। मैं खुद अपना मुकाम बनाना चाहता हूं और वह (अक्षय) भी अच्छा कर रहे हैं।'
'कमांडो 2' के अभिनेता ने सोमवार को ट्रेलर लॉन्च पर कहा, 'मैं खुद को एक्शन हीरो कहलाना पसंद करूंगा। एक्शन हीरो के रूप में वर्गीकृत किए जाने से मुझे कोई आपत्ति नहीं है, बल्कि इसमें मजा आता है।'
गौरतलब है कि 36 साल के अभिनेता खुद को जॉन अब्राहम और टाइगर श्रॉफ जैसे एक्शन हीरो का संयोजन मानते हैं। 'फोर्स' के अभिनेता ने बताया कि 'कमांडो 2' अलग तरह की फिल्म है।
देवेन भोजानी द्वारा निर्देशित फिल्म विपुल अमृतलाल शाह द्वारा निर्मित है। इसमें अदा शर्मा, ईशा गुप्ता और आदिल हुसैन जैसे कलाकार प्रमुख भूमिका में हैं। यह फिल्म 3 मार्च को रिलीज होगी।