/newsnation/media/post_attachments/images/2019/10/22/commando-88.jpg)
फिल्म कमांडो 3 लुक पोस्टर( Photo Credit : फोटो- @taran_adarsh Twitter)
बॉलीवुड अभिनेता विद्युत जामवाल (Vidyut Jammwal) की मच अवेटेड फिल्म 'कमांडो 3' (Commando 3) का नया पोस्टर रिलीज किया गया है. इसके साथ ही फिल्म के ट्रेलर रिलीज से भी पर्दा उठा दिया गया है. फिल्म 'कमांडो 3' (Commando 3) का ट्रेलर 2 दिन में रिलीज किया जाएगा.
फिल्म का नया पोस्टर शेयर करते हुए विद्युत जामवाल (Vidyut Jammwal) ने सोशल मीडिया पर लिखा, '#Commando3 - To be unleashed in 2 days!.'
यह भी पढ़ें: अक्षय कुमार को इस बड़ी फिल्म से कार्तिक आर्यन ने किया आउट
इसके साथ ही फिल्म से अदा शर्मा (Adah Sharma), अंगिरा धर (Angira Dhar) और गुलशन देवैया (Gulshan Devaiah) का लुक भी शेयर किया गया है.
यह भी पढ़ें: Bigg Boss 13: घर से बाहर होने पर अबु मलिक ने कहा- चिल्लाना, झगड़ा करना है जरूरी
Adah Sharma, Angira Dhar and Gulshan Devaiah... Character posters of #Commando3... Stars Vidyut Jammwal... Directed by Aditya Datt... 29 Nov 2019 release... #Commando3Trailer in 2 days. pic.twitter.com/UxiA1ZrX5a
— taran adarsh (@taran_adarsh) October 22, 2019
पोस्टर में विद्युत जामवाल (Vidyut Jammwal) एंग्री लुक में नजर आ रहे हैं जिसमें उन्होंने ब्लैक आउटफिट पहना है. आदित्य दत्त के डायरेक्शन में बनी फिल्म कमांडो का तीसरा सीक्वल (Commando 3) इस साल 29 नवंबर को रिलीज हो रहा है. फिल्म में विद्युत के साथ अदा शर्मा, अंगिरा धर, गुलशन देवैया भी नजर आएंगे.
यह भी पढ़ें: इंतजार हुआ खत्म इस दिन रिलीज होगा सलमान खान की फिल्म दबंग 3 का ट्रेलर
साल 2013 में विद्युत जामवाल (Vidyut Jammwal) की 'कमांडो' (Commando) आई थी. इसके बाद 2017 में 'कमांडो 2' (Commando 2) और अब इसका तीसरा भाग 'कमांडो 3' रिलीज होने वाला है. खास बात यह है कि फिल्म में कई खतरनाक स्टंट को विद्युत जामवाल (Vidyut Jammwal) ने खुद किए हैं.
Source : न्यूज स्टेट ब्यूरो