New Update
(फोटो- Instagram)( Photo Credit : फोटो- Instagram)
0
By clicking the button, I accept the Terms of Use of the service and its Privacy Policy, as well as consent to the processing of personal data.
Don’t have an account? Signup
अभिनेता विक्की कौशल अब 1971 में भारत-पाक युद्ध के नायक सैम मानेकशॉ (Sam Manekshaw) की बायोपिक में नजर आएंगे
(फोटो- Instagram)( Photo Credit : फोटो- Instagram)
अपनी दमदार एक्टिंग के बलबूते बेहद कम समय में बॉलीवुड में अपनी एक अलग पहचान बनाने वाले एक्टर विकी कौशल (Vicky Kaushal) ने फिल्म 'उरी' में अपने अभिनय से लोहा मनवाया था. अभिनेता विक्की कौशल अब 1971 में भारत-पाक युद्ध के नायक सैम मानेकशॉ (Sam Manekshaw) की बायोपिक में नजर आएंगे. इस फिल्म से विक्की कौशल का फर्स्ट लुक जारी हो गया है.
यह भी पढ़ें- अपने बोल्ड अंदाज के लिए मशहूर नीना गुप्ता ने कहा- 'मेरी हॉट फोटो को मिलते हैं बहुत कमेंट'
फिल्म की डायरेक्टर मेघना गुलजार (Meghna Gulzar) तथा विकी कौशल ने सोशल मीडिया पर फिल्म का लुक शेयर किया है.
Click कर देखें खास Photo Gallery - बॉलीवुड की हॉट एक्ट्रेसेस को भी टक्कर देती हैं इन स्टार किड्स की कातिलाना अदाएं
यह कहानी 1971 में भारत पाकिस्तान के बीच हुए युद्ध में पाकिस्तान को धूल चटाने वाले फील्ड मार्शल सैम मानेकशॉ की बहादुरी पर बनी है.
विक्की ने फिल्म का फर्स्ट लुक शेयर कर एक पोस्ट लिखा, विक्की ने कहा, 'फील्ड मार्शल- सैम मानेकशॉ की ऑन-स्क्रीन यात्रा को प्रकट करने का मौका पाकर सम्मानित और गौरवान्वित महसूस कर रहा हूं. उनकी पुण्यतिथि पर उन्हें याद करते हुए और नई शुरुआत कर रहा हूं.'
यह भी पढ़ें- कबीर सिंह के बाद अब इस तेलुगू फिल्म के हिंदी रीमेक में नजर आएंगे शाहिद कपूर!
The swashbuckling general & the first Field Marshal of India- SAM MANEKSHAW. I feel honoured & proud of getting a chance to unfold his journey on-screen. Remembering him on his death anniversary & embracing the new beginnings with @meghnagulzar and @RonnieScrewvala.@RSVPMovies pic.twitter.com/ozyUO69wKV
— Vicky Kaushal (@vickykaushal09) June 27, 2019
बता दें कि सैम मानेकशॉ खुलकर अपनी बात कहने वालों में से एक थे. उन्होंने एक बार तत्कालीन प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी को 'मैडम' कहने से इनकार कर दिया था. उन्होंने कहा था कि यह संबोधन 'एक खास वर्ग' के लिए होता है. मानेकशॉ ने कहा कि वह उन्हें प्रधानमंत्री ही कहेंगे.
यह भी पढ़ें- Throwback Photo: 21 की उम्र में हूबहू आलिया की तरह दिखती थीं सोनी राजदान, यकीन न आए तो देख लीजिए
गौरतलब है कि इस फिल्म के अलावा विक्की, भानू सिंह के डायरेक्शन में बनी फिल्म 'भूत' में भी नजर आएंगे. हाल ही में फिल्म का डरावना पोस्टर रिलीज हुआ था. जिसमें विक्की कौशल चीखते हुए नजर आए. फिल्म इस साल 15 नवंबर को रिलीज होगी.
HIGHLIGHTS
Source : News Nation Bureau