बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत (Kangana Ranaut) और राजकुमार राव (Rajkummar Rao) की आने वाली फिल्म 'जजमेंटल है क्या' (Judgementall Hai Kya) का ट्रेलर रिलीज हो चुका है. फिल्म 'जजमेंटल है क्या' का ट्रेलर थ्रिलर, सस्पेंस और रोमांस से भरा हुआ है. फिल्म के इस ट्रेलर को काफी अच्छा रिस्पॉन्स भी मिल रहा है और बॉलीवुड के सितारों ने भी इस ट्रेलर की काफी तारीफ की है.
अभिनेता वरुण धवन ने भी फिल्म का तारीफ करते हुए ट्वीट कर कहा, 'क्या मस्त ट्रेलर है. शानदार लीड और सपोर्टिंग कास्ट जिसे जबरदस्त राइटिंग ने सपोर्ट किया. लगता है बहुत मजा आने वाला है.'
इसी के बाद वरुण के इस पोस्ट पर कंगना की बहन रंगोली ने रिप्लाई करते हुए लिखा, 'कंगना का भी नाम लिख देते सर. वो भी किसी की बच्ची है, उसने भी मेहनत की है.'
रंगोली के इस ट्वीट का जवाब देते हुए वरुण धवन ने लिखा, ' Loving everyone from satish sir, Hussain,raj and specially Kangana aur lead cast ka wohi matlab tha maam 😎. Best wishes'.
बता दें कि कंगना रनौत की बहन रंगोली चंदेल (Rangoli Chandel) सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहतीं हैं और अक्सर कंगना के सपोर्ट में सोशल मीडिया पर लिखती रहती हैं. फिल्म 'जजमेंटल है क्या' अपने टाइटल के कारण कई बार चर्चा में आ चुकी है. फिल्म को प्रकाश कोवेलामुडी ने डायरेक्ट किया है. तो वहीं एकता कपूर प्रोड्यूस करेंगी. ये दूसरी बार है जब कंगना, राजकुमार राव के साथ काम कर रही हैं. इससे पहले दोनों ने साल 2014 में रिलीज हुई फिल्म क्वीन में काम किया था. जिसे लोगों ने काफी पसंद किया था.