New Update
/newsnation/media/post_attachments/images/2019/06/30/varun925265-43.jpg)
(फाइल फोटो)
0
By clicking the button, I accept the Terms of Use of the service and its Privacy Policy, as well as consent to the processing of personal data.
Don’t have an account? Signup
(फाइल फोटो)
बॉलीवुड अभिनेता वरुण धवन (Varun Dhawan) इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म 'Street Dancer 3D' की शूटिंग में बिजी हैं. इस फिल्म में वरुण के साथ श्रद्धा कपूर और नोहा फतेही अहम भूमिका में नजर आने वाली हैं. वरुण सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहते हैं, इंस्टाग्राम पर वरुण के 21 मिलियन से ज्यादा फॉलोअर हैं. हाल ही में बॉलीवुड एक्टर वरुण धवन (Varun Dhawan) का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
यह भी पढ़ें- 'दंगल गर्ल' जायरा वसीम ने किया एक्टिंग छोड़ने का ऐलान, कहा- अल्लाह की राह से दूर हो गई थी
इस वीडियो में वरुण धवन मजाक करते नजर आ रहे हैं. इस वीडियो में एक हाथ वरुण के कैमरे के सामने आता है और वरुण के गाल दबाता है. इस पर वरुण बड़ी आंखें कर सामने वाले शख्स को देखने लगते हैं. इस मजेदार वीडियो को शेयर करते हुए वरुण ने कैप्शन में लिखा, 'When ur uncle finds u cute'.
यह भी पढ़ें- सचिन तेंदुलकर ने दिया शाहरुख को हेल्मेट पहनने का ज्ञान, अब किंग खान ने दिया मजेदार जवाब
वरुण अक्सर अपने मजेदार वीडियो और फोटोज शेयर करते रहते हैं.
यह भी पढ़ें- ना कैटरीना ना दीपिका ये एक्टर है आयुष्मान खुराना का 'क्रश'
View this post on Instagram#HAPPYFATHERSDAY. Baap baap hota hain. I feel most loved when my dad slaps me with love what about u
A post shared by Varun Dhawan (@varundvn) on
अगर वर्कफ्रंट की बात करें तो वरुण डेविड धवन की कुली नंबर No. 1’ के रीमेक में भी दिखाई देंगे, जिसमें मूल रूप से गोविंदा और करिश्मा कपूर ने अभिनय किया था. वरुण फिल्म में सारा अली खान के साथ स्क्रीन स्पेस साझा करते नजर आएंगे.
HIGHLIGHTS
Source : Akanksha Tiwari