वरुण धवन (फोटो- Instagram)
अभिनेता वरुण धवन (Varun Dhawan) ने अपनी आने वाली फिल्म 'कुली नंबर-1' (Coolie No. 1) की एक्ट्रेस सारा अली खान (Sara Ali Khan) पर उनके कपड़ों के रंगों की नकल करने का आरोप लगाया है. वरुण धवन ने सोमवार की सुबह इंस्टाग्राम पर एक तस्वीर शेयर की है. इसमें वह कोरियोग्राफर गणेश आचार्य के साथ एक पोज देते हुए दिख रहे हैं. वरुण ने इस पोस्ट में 'मास्टर जी' और 'कुली नंबर-1' की अपनी सह-कलाकार सारा अली खान को भी टैग किया.
वह इसमें एक डांस नंबर के लिए रिहर्सल करते दिख रहे हैं. इसमें वरुण और सारा दोनों पीली टी-शर्ट पहने दिखाई दे रहे हैं. 'बदलापुर' के अभिनेता धवन ने सारा पर मजाकिया अंदाज में उनकी नकल करने और एक ही तरह के कपड़े पहनने का आरोप लगाया है.
उन्होंने लिखा, 'सारा जी ने मेरे वस्त्रों के रंगों की कॉपी कर ली.'
यह भी पढ़ें- आयुष्मान खुराना की फिल्म 'Bala' का मजेदार टीजर हुआ रिलीज, देखें यहां
इसके बाद सारा ने भी बहुत मजेदार कमेंट करते हुए कहा, 'you copy my emojis, my rhyming captions and now this also!! Hopefully for your sake you won’t copy my dance.'
यह भी पढ़ें- इस दिन रिलीज होगी अक्षय कुमार की फिल्म 'Laxmmi Bomb'
डेविड धवन के निर्देशन में बनी फिल्म 'कुली नंबर-1' में दोनों सितारे एक साथ दिखाई देंगे. यह फिल्म 1995 में गोविंदा और करिश्मा कपूर अभिनीत फिल्म की रीमेक है. इस कॉमेडी फिल्म के अगले साल मई में रिलीज होने की उम्मीद है. डेविड धवन के डायरेक्शन में बनी कुली नंबर 1, साल 1995 में रिलीज हुई थी. फिल्म कुली नंबर 1 कॉमेडी फिल्म थी जिसमें गोविंदा और करिश्मा कपूर नजर आए थे. फिल्म के गाने आज भी लोगों को काफी पसंद है.
(इनपुट- आईएएनएस से)
Source : न्यूज स्टेट ब्यूरो