अभिनेता व राजनेता सनी देओल (Sunny Deol) का कहना है कि बेटे करण को बॉलीवुड में डेब्यू करने की तैयारी करते देखना उनके लिए भावुक करने वाला पल है. दिग्गज अभिनेता धर्मेद्र के बेटे सनी ने साल 1983 में 'बेताब' से बॉलीवुड में डेब्यू किया था. अब सनी के बेटे करण (Karan Deol) 'पल पल दिल के पास' से हिंदी सिनेमा जगत में कदम रखने की तैयारी में है.
Advertisment
सनी द्वारा निर्देशित 'पल पल दिल के पास' का टीजर सोमवार को जारी हुआ है. इस पर सनी ने कहा, 'बेटे को बड़े पर्दे पर डेब्यू करते देखना मेरे लिए काफी भावुक कर देने वाला पल है.'
सनी ने आगे कहा, 'मुझे उम्मीद है कि दर्शक उसे सराहेंगे और जिस तरह से कई सालों तक उन्होंने मुझ पर प्यार बरसाया उसी तरह करण पर भी प्यार बरसाएंगे.'
करण के साथ सहर बांबा भी बॉलीवुड में डेब्यू कर रही हैं. फिल्म 20 सितंबर को रिलीज होगी. करण की फिल्म पल पल दिल के पास पिछले काफी समय से चर्चा में है. फिल्म की शूटिंग मनाली के अलावा दिल्ली और मुंबई में भी हुई है.सनी देओल के बेटे करण देओल की डेब्यू फिल्म पल पल दिल के पास अमिताभ बच्चन की झुंड से टकराएगी. इस मूवी को सनी ने खुद डायरेक्ट किया है.