New Update
/newsnation/media/post_attachments/images/2019/08/13/sidharth-malhotra-595-41.jpg)
सिद्धार्थ मल्होत्रा
0
By clicking the button, I accept the Terms of Use of the service and its Privacy Policy, as well as consent to the processing of personal data.
Don’t have an account? Signup
सिद्धार्थ मल्होत्रा
अभिनेता सिद्धार्थ मल्होत्रा (Sidharth Malhotra) ने साल 2012 में फिल्म 'स्टूडेंट ऑफ द ईयर' (Student of the Year) से बॉलीवुड में डेब्यू किया. इस फिल्म में लोगों ने उनके किरदार को काफी सराहा. हालांकि पिछले कुछ सालों से सिद्धार्थ को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है क्योंकि इस बीच 'बार बार देखो', 'ए जेंटलमैंन' और 'अय्यारी' जैसी उनकी कई फिल्में आईं जो दर्शकों या बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं कर सकी.
यह भी पढ़ें- श्रीदेवी को याद करके इमोशनल हुए बोनी कपूर, कहा- जिंदगी के हर मिनट पर मैं तुम्हें याद करता हूं
इस बारे में सिद्धार्थ ने मीडिया को बताया, 'किसी एक फिल्म से किसी कलाकार के विकास का विश्लेषण नहीं किया जाना चाहिए. मुझे पता है कि कुछ ऐसी फिल्में रही हैं जिन्होंने अच्छा प्रदर्शन नहीं किया और अगर मैं कहता हूं कि असफलता से मैं प्रभावित नहीं होता तो यह गलत होगा. मैं इनसे प्रभावित होता हूं, लेकिन मैं जानता हूं कि इनसे कैसे निपटना है. मैं एक सकारात्मक दृष्टिकोण रखता हूं.'
उन्होंने आगे कहा, 'आलोचनाएं और असफलताएं मुझे प्रभावित करती हैं और यह मुझमें आग लगाती हैं. ये चीजें हर बार कुछ नया और अलग करने के लिए मुझे प्रेरित करती हैं. कभी-कभी चीजें आपके हक में होती है तो कभी नहीं. इसका मतलब यह नहीं है कि आपका अपना बेस्ट देना बंद कर दे. यह सफर का एक हिस्सा है.'
यह भी पढ़ें- खालिस्तान समर्थकों के साथ हार्ड कौर ने PM मोदी और गृहमंत्री अमित शाह को कहे अपशब्द, देखें VIDEO
सिद्धार्थ ने यह भी कहा, 'हमारे देश में ऐसे कई सुपरस्टार्स हैं जो अभी भी काम कर रहे हैं. उन्हें भी मुश्किल हालातों का सामना करना पड़ा है.' सिद्धार्थ ने इस बात को भी माना कि आजकल सोशल मीडिया सबसे बड़े आलोचकों में से एक बन गया है.
View this post on InstagramNever stop hustling! ✌️ Styled by @nikitajaisinghani
A post shared by Sidharth Malhotra (@sidmalhotra) on
सिद्धार्थ के मुताबिक, 'सोशल मीडिया से आपको यह पता चलता है कि आप किस दिशा में गलत जा रहे हैं और क्या कमी है या दर्शक आपसे क्या चाहते हैं. आज हर एक इंसान क्रिटिक्स है.' हालांकि सिद्धार्थ ने यह भी कहा, 'कभी-कभार लोग सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म का दुरूपयोग करते हैं. कई नकारात्मकता फैलाने के लिए इसका इस्तेमाल करते हैं. यह सकारात्मक मुद्दों के लिए बना है. चलिए इसके माध्यम से कुछ चीजों के बारे में जागरूकता पैदा करें और लोगों को शिक्षित बनाएं.'
Source : आईएएऩएस