New Update
/newsnation/media/post_attachments/images/2019/06/26/ShahrukhKhan2015Photo-704116966-6-39-5-82.jpg)
(फाइल फोटो)
0
By clicking the button, I accept the Terms of Use of the service and its Privacy Policy, as well as consent to the processing of personal data.
Don’t have an account? Signup
(फाइल फोटो)
सुपरस्टार शाहरुख खान (Shahrukh Khan) ने बॉलीवुड में अपने डेब्यू के 27 साल पूरे होने पर मंगलवार को अपने प्रशंसकों के प्रति आभार जताने के लिए अपनी फिल्म 'दीवाना' का दृश्य साझा किया है. उसमें वह बाईक स्टंट करते नजर आ रहे हैं. खान की फिल्म 'दीवाना' 25 जून 1992 को रिलीज हुई थी. अपने 'बेहतरीन' पल को याददगार बनाने के लिए शाहरूख ने ट्विटर पर एक वीडियो डाला है, जिसमें उन्होंने अपने डेब्यू सीन को रीक्रिएट किया है. वीडियो के बैकग्राउंड में 'कोई न कोई चाहिए' गाना भी बज रहा है.
यह भी पढ़ें- करिश्मा ने बिकनी में शेयर की फोटो तो फैंस ने किया ट्रोल कहा- 'शर्म करो'
वीडियो के साथ ही उन्होंने एक संदेश लिखा है, 'हेलो दोस्तों, भारतीय सिनेमा में 27 सालों के लिए मैं आप सबका शुक्रिया अदा करना चाहता हूं, जो कि पृथ्वी पर बिताए मेरे जिंदगी का बिल्कुल आधा है. मैं 20 साल से अधिक समय से आपका मनोरंजन करने की कोशिश करता आ रहा हूं, कभी-कभी इसमें सफल हुआ तो वहीं कई बार असफल हुआ हूं. इसलिए, मैं इतने सालों तक मेरा साथ निभाने के लिए आप सबका शुक्रिया अदा करना चाहता हूं.'
Thank you for the awesome 27 years everybody and Thank you Sharad for the bikes! pic.twitter.com/UMg6k78C06
— Shah Rukh Khan (@iamsrk) June 25, 2019
फिलहाल खबरों की मानें तो जल्द ही शाहरुख अपने अगली फिल्म को अनाउंस करने वाले हैं. वैसे इनदिनों डॉन 3 को लेकर भी काफी चर्चा है.
Source : IANS