तो इस वजह से दीपिका पादुकोण को कॉल करना भूल गए शाहरुख खान, देखें Tweet

दीपिका (Deepika Padukone) और रणवीर सिंह कबीर खान की फिल्म 83 (Film 83) में नजर आएंगे

author-image
Akanksha Tiwari
New Update
तो इस वजह से दीपिका पादुकोण को कॉल करना भूल गए शाहरुख खान, देखें Tweet

दीपिका पादुकोण और शाहरुख खान (फोटो- Instagram)

अभिनेता शाहरुख खान (Shahrukh Khan) एक खास काम में इस कदर व्यस्त हो गए कि वह अभिनेत्री दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) को कॉल करना भूल गए. इसके बाद दीपिका को सोशल मीडिया ट्वीट कर शाहरुख को इस बात की याद दिलानी पड़ी. शाहरुख ने सोमवार को ट्विटर पर अपनी एक ब्लैक एंड व्हाइट तस्वीर साझा की और इसके साथ लिखा, 'पूरी रात अपनी लाइब्रेरी की सफाई की. थोड़ा सा जर्जर, किताबों की महक, धूल और खुशियां...'

Advertisment

यह भी पढ़ें: बिहार बाढ़ पीड़ितों की सहायता के लिए आगे आए मनोज वाजपेयी और पंकज त्रिपाठी, लोगों से की अपील

इस पर दीपिका ने तुरंत लिखा, 'हैलो! आप मुझे कॉल करने वाले थे!'

यह भी पढ़ें: शादी से पहले प्रेग्नेंट हुईं कल्कि कोचलिन, शेयर की तस्वीर

दीपिका (Deepika Padukone) के इस कमेंट को अब तक 22.3 हजार लाइक मिल चुके हैं और इसे 1.8 हजार बार रिट्वीट किया जा चुका है. अगर वर्कफ्रंट के बारे में बात करें तो दीपिका (Deepika Padukone) और रणवीर सिंह कबीर खान की फिल्म 83 (Film 83) में नजर आएंगे.

यह भी पढ़ें: फाल्गुनी पाठक के गाने पर तापसी-भूमि ने किया जबरजस्त डांस, देखें VIDEO

View this post on Instagram

I purple you...💜

A post shared by Deepika Padukone (@deepikapadukone) on

View this post on Instagram

❤️ #us

A post shared by Deepika Padukone (@deepikapadukone) on

फिल्म में रणवीर (Ranveer Singh), कपिल देव (Kapil Dev) की भूमिका में होंगे तो वहीं दीपिका उनकी पत्नी का किरदार निभाएंगी. फिल्म में साल 1983 के वर्ल्ड कप में भारत की ऐतिहासिक जीत को दर्शाया जाएगा जिसमें रणवीर उस वक्त टीम के कप्तान रहे कपिल देव की भूमिका निभाते नजर आएंगे.

(इनपुट- आईएएनएस से)

Source : न्यूज स्टेट ब्यूरो

Deepika Padukone twitter Ranveer Singh sharukh khan bollywood news hindi
      
Advertisment