इस फिल्म से डेब्यू कर रही हैं शाहरुख खान की बेटी सुहाना खान, पोस्टर हुआ लांच

सुहाना रंगमंच के एक नाटक में मुख्य भूमिका में अपने अभिनय का प्रदर्शन कर चुकी हैं

author-image
Akanksha Tiwari
New Update
इस फिल्म से डेब्यू कर रही हैं शाहरुख खान की बेटी सुहाना खान, पोस्टर हुआ लांच

सुहाना खान (फाइल फोटो)

बी-टाउन की फेवरेट स्टार किड्स में से एक हैं शाहरुख खान की बेटी सुहाना खान (Suhana Khan), जिनकी तस्वीरें और वीडियो अक्सर सोशल मीडिया पर वायरल होती रहती हैं. सुहाना खान ने हाल ही में लंदन के आर्डिगली कॉलेज से अपने ग्रेजुएशन की पढ़ाई पूरी की और अब वह अंग्रेजी शॉर्ट फिल्म 'द ग्रे पार्ट ऑफ ब्लू' से एक्टिंग में डेब्यू करने के लिए बिल्कुल तैयार हैं. इस फिल्म के निर्देशक सुहाना के सहपाठी थियो जिमेनो हैं.

Advertisment

जिमेनो ने फिल्म के पोस्टर को इंस्टाग्राम पर साझा किया है जिसमें सुहाना नजर आ रही हैं. फिल्म में सुहाना के अलावा रॉबिन गोनेला भी हैं.

यह भी पढ़ें- सुषमा स्‍वराज के निधन पर भावुक हुए निरहुआ, कहा- राजनीति का चमकता सितारा नहीं रहा

View this post on Instagram

#thegreypartofblue art by @olsdavis

A post shared by Theo Gimeno (@theodoregimeno) on

इससे पहले सुहाना रंगमंच के एक नाटक में मुख्य भूमिका में अपने अभिनय का प्रदर्शन कर चुकी हैं और अब सभी को उनके इस ऑन स्क्रिन डेब्यू का इंतजार है.

यह भी पढ़ें- सोनाक्षी सिन्हा ने अपनी गिरफ्तारी के Viral Video पर तोड़ी चुप्पी, शेयर किया ये पोस्ट

View this post on Instagram

#thegreypartofblue art by @olsdavis

A post shared by Theo Gimeno (@theodoregimeno) on

View this post on Instagram

#thegreypartofblue art by @olsdavis

A post shared by Theo Gimeno (@theodoregimeno) on

एक्टिंग के प्रति अपने प्यार को जाहिर करते हुए सुहाना ने पहले मैगजीन को बताया था, ''द टेमपेस्ट' के स्कूल परफॉर्मेस में मैंने मिरांडा के किरदार को निभाया. यहां सीखने को काफी कुछ है और इसे करने का एक तरीका काम जल्द शुरू करना है, लेकिन पहले मुझे यूनिवर्सिटी जाकर अपनी पढ़ाई पूरी करनी होगी.'

(इनपुट- आईएएनएस से)

Source : News Nation Bureau

Suhana Khan photos shahrukh khan Suhana Khan Suhana Khan Photoshoot
      
Advertisment