Advertisment

मीरा राजपूत ने शेयर की तस्वीर तो यूजर बोले- कबीर सिंह की 'असली बंदी'

मीरा राजपूत (Mira Rajput) के इंस्टाग्राम पर करीब 2 मिलियन फॉलोअर हैं

author-image
Akanksha Tiwari
New Update
मीरा राजपूत ने शेयर की तस्वीर तो यूजर बोले- कबीर सिंह की 'असली बंदी'

मीरा राजपूत (फोटो- इंस्टाग्राम)

Advertisment

अभिनेता शाहिद कपूर (Shahid Kapoor) की पत्नी मीरा राजपूत (Mira Rajput) सोशल मीडिया पर काफी ज्यादा एक्टिव रहती हैं. हाल ही में मीरा राजपूत (Mira Rajput) ने सोशल मीडिया (Social Media) पर एक तस्वीर शेयर की है. इस तस्वीर पर देखते ही देखते कमेंट्स की बाढ़ सी आ गई है. मीरा राजपूत (Mira Rajput) के इंस्टाग्राम पर करीब 2 मिलियन फॉलोअर हैं. 

मीरा राजपूत ने तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, 'throwback'. तस्वीर में मीरा डेनिम की जैकेट पहने हुए दिखाई दे रही हैं. मीरा की इस तस्वीर पर फैंस जमकर कमेंट कर रहे हैं.

यह भी पढ़ें- Bond 25: बॉन्ड सीरीज की 25वीं फिल्म में 'सीक्रेट एजेंट 007' के रोल में दिखेंगी Lashana Lynch!

View this post on Instagram

t h r o w b a c k

A post shared by Mira Rajput Kapoor (@mira.kapoor) on

एक यूजर ने लिखा, 'कबीर सिंह की असली बंदी.' तो वहीं कोई मीरा की खूबसूरती की तारीफ कर रहा है.

यह भी पढ़ें- Top Gun 2 का ट्रेलर हुआ रिलीज, एक्शन अवतार में आए नजर Tom Cruise

हाल ही में शाहिद कपूर (Shahid Kapoor) और मीरा राजपूत कपूर (Mira Rajput) ने शादी के चार साल पूरे होने का जश्न मनाया था. मीरा ने इंस्टाग्राम पर एक तस्वीर शेयर की थी, जो उनकी शादी की थी. मीरा ने तस्वीर के कैप्शन में लिखा, 'You make my world and me go round.. #happy4.' 

यह भी पढ़ें- बर्थडे के दिन रेड ड्रेस में नजर आईं देसी गर्ल प्रियंका चोपड़ा, देखें ये Viral Dance Video

View this post on Instagram

You make my world and me go round 🤪❤️ #happy4

A post shared by Mira Rajput Kapoor (@mira.kapoor) on

वर्कफ्रंट की बात करें तो शाहिद कपूर एक और साउथ रीमेक में काम करेंगे. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, करण जौहर ने तेलुगू एक्टर नानी की फिल्म 'जर्सी' (Jersey) के हिंदी रीमेक राइट्स खरीद लिए हैं. इस रीमेक के लिए करण जौहर शाहिद कपूर को लेने की प्लानिंग कर रहे हैं. हालांकि अभी फिल्म की कास्टिंग को लेकर कोई ऑफिशियल जानकारी सामने नहीं आई है. यह फिल्म एक स्पोर्ट्स ड्रामा है, जिसमें नानी एक क्रिकेटर की भूमिका निभाते है, जो कि एक अनहोनी घटना के बाद खेल छोड़ देता है.

Source : News Nation Bureau

Shahid Kapoor throwback photo Mira Rajput photos Mira Rajput Instagram Mira rajput
Advertisment
Advertisment
Advertisment