आखिर क्यों 'शानदार' को अपने करियर से मिटा देना चाहते हैं शाहिद कपूर

शाहिद के करियर के बारे में बात करते हुए कियारा ने कहा, 'वह 'शानदार' का प्रशंसक नहीं है.'

शाहिद के करियर के बारे में बात करते हुए कियारा ने कहा, 'वह 'शानदार' का प्रशंसक नहीं है.'

author-image
Akanksha Tiwari
एडिट
New Update
आखिर क्यों 'शानदार' को अपने करियर से मिटा देना चाहते हैं शाहिद कपूर

अभिनेता शाहिद कपूर (Shahid Kapoor) ने कहा कि उन्होंने 'कुछ बेहद ही घटिया किस्म की फिल्में' की हैं और यदि वह अपने करियर से मिटा सकते तो 'शानदार' को मिटा देते. एक बयान में कहा गया कि जब शाहिद जूम के शो 'बॉय इन्वाइट ओनली' में आए तो उन्होंने अपने विचार व्यक्त किए.

Advertisment

यह भी पढ़ें- क्या बदल सकता है फिल्म 'मेंटल है क्या' का नाम, जानिए पूरी डिटेल

इस शो में वह अपनी आने वाली फिल्म 'कबीर सिंह' की को-स्टार कियारा आडवाणी संग नजर आए. शाहिद के करियर के बारे में बात करते हुए कियारा ने कहा, 'वह 'शानदार' का प्रशंसक नहीं है.'

यह भी पढ़ें- फिल्म 'खानदानी शफाखाना' में सेक्स क्लीनिक चलाती दिखेंगी सोनाक्षी सिन्हा, देखें Movie Trailer

शाहिद ने इस पर हांमी भरते हुए कहा, 'अगर मुझसे हो पाता तो मैं 'शानदार' को अपने करियर से मिटा देता. उनकी पीढ़ी का कोई भी कलाकार यह दावा नहीं कर सकता कि एक खराब फिल्म ने इस वजह से अच्छा प्रदर्शन किया, क्योंकि वे उसमें थे. मुझे लगता है कि मेरे प्रशंसक काफी वफादार हैं और अपने जिंदगी के हर दिन मैं उनका शुक्रिया अदा करता हूं. मैंने कुछ बेहद ही घटिया किस्म की फिल्में की हैं.'

यह भी पढ़ें- बिपाशा बसु की बिकिनी फोटो देख खुद को रोक नहीं पाए रणवीर सिंह किया ये जबरदस्त कमेंट

साल 2015 में आई फिल्म 'शानदार' ने बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास प्रदर्शन नहीं किया था. हालांकि इसमें शाहिद के अलावा पंकज कपूर, आलिया भट्ट जैसे कलाकार भी थे.

Source : IANS

Shahid Kapoor Kiara advani Kabir Singh film Shaandaar shaandaar movie
      
Advertisment