शाहरुख खान-माहिरा खान की फिल्म 'रईस' पाकिस्तान में नहीं होगी रिलीज, जानें सेंसर बोर्ड ने क्यों लगाया बैन

शाहरुख खान अभिनीत बॉलीवुड फिल्म 'रईस' रविवार को पाकिस्तान में रिलीज होने वाली थी।

शाहरुख खान अभिनीत बॉलीवुड फिल्म 'रईस' रविवार को पाकिस्तान में रिलीज होने वाली थी।

author-image
Sonam Kanojia
एडिट
New Update
शाहरुख खान-माहिरा खान की फिल्म 'रईस' पाकिस्तान में नहीं होगी रिलीज, जानें सेंसर बोर्ड ने क्यों लगाया बैन

फाइल फोटो

शाहरुख खान अभिनीत बॉलीवुड फिल्म 'रईस' रविवार को पाकिस्तान में रिलीज होने वाली थी, लेकिन फिल्म में मुसलमानों के नेगेटिव इमेज की वजह से इसे सोमवार को प्रतिबंधित कर दिया गया।

Advertisment

पाकिस्तानी अभिनेत्री माहिरा खान और शाहरुख खानअभिनीत फिल्म की रिलीज की चर्चा पिछले सप्ताह से ही थी। लेकिन डॉन न्यूज के अनुसार, केंद्रीय सेंसर बोर्ड ने फिल्म को पाकिस्तान में रिलीज नहीं करने का निर्णय लिया है।

सूत्रों के अनुसार, डॉन न्यूज ने बताया कि फिल्म पर प्रतिबंध लगाने की वजह यह है कि इसमें इस्लाम की गलत छवि है। मुसलमानों के एक विशेष संप्रदाय को गलत तरीके से पेश किया गया है और मुसलमानों को अपराधी और आतंकवादी के रूप में दिखाया गया है।

ये भी पढ़ें: सनी लियोनी ने की 'रईस' की एक्ट्रेस माहिरा खान की तारीफ

इसके पहले भारत और पाकिस्तान के संबंधों में आई कड़वाहट के कारण फिल्म रिलीज खतरे में पड़ गई थी। भारत में कुछ संगठनों की ओर से पाकिस्तानी कलाकारों को देश में प्रतिबंधित कर दिया गया, जिसके कारण फिल्म अभिनेत्री माहिरा खान भारत में फिल्म का प्रमोशन नहीं कर पाई थीं।

गौरतलब है कि पिछले हफ्ते बॉलीवुड फिल्म 'काबिल' को पाकिस्तान में रिलीज किया गया है।

ये भी पढ़ें: पाकिस्तान के लोग 'रईस' की रिलीज़ का बेसब्री से कर रहे हैं इंतज़ार: माहिरा खान

Source : IANS

Mahira khan pakistan shahrukh khan Raees
Advertisment