Dabangg 3 Trailer लॉन्च के मौके पर मस्ती के मूड में दिखे सलमान, देखें VIDEO

फिल्म 'दबंग 3' (Dabangg 3) 20 दिसंबर को हिंदी, कन्नड़, तमिल और तेलुगू में रिलीज होगी

author-image
Akanksha Tiwari
New Update
Dabangg 3 Trailer लॉन्च के मौके पर मस्ती के मूड में दिखे सलमान, देखें VIDEO

सलमान खान( Photo Credit : फोटो- Twitter)

बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान (Salman Khan) और सोनाक्षी सिन्हा (Sonakshi Sinha) की फिल्म 'दबंग 3' (Dabangg 3) का दमदार ट्रेलर आज रिलीज हो चुका है. इस ट्रेलर लॉन्च के मौके पर सोनाक्षी सिन्हा (Sonakshi Sinha), सलमान खान (Salman Khan), सई मांजरेकर और अरबाज खान ने खूब मस्ती की. जिसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर छाया हुआ है.

Advertisment

वीडियो में मीडिया की तरफ से कई सवाल सलमान से पूछे जाते हैं. इसके बाद सलमान ने ही एक रिपोर्टर के सवाल पर चुटकी लेते हुए कहा कि इससे अच्छा सवाल में आपको बताता हूं. सलमान ने कहा आप मुझसे पूछो कि शादी कब करोगे. इसके बाद अरबाज ने मजाक करते हुए कहा कि ऐसे पूछो ना कि मेरे शादी करोगे क्या?

यह भी पढ़ें: तमिल थ्रिलर फिल्म 'आडाई' में नहीं दिखेंगी कंगना रनौत

बता दें कि फिल्म 'दबंग 3' (Dabangg 3) के ट्रेलर में 'चुलबुल पांडे' (Chulbul Pandey) सलमान खान की दमदार एक्टिंग देखने को मिल रही है. भाईजान के फैंस 'दबंग 3' (Dabangg 3) के ट्रेलर का बड़ी ही बेसब्री से इंतजार कर रहे थे.

यह भी पढ़ें: देव पटेल ने कहा, अनलाइक हीरोज की कहानी है 'Hotel Mumbai'

ट्रेलर में सोनाक्षी सिन्हा (Sonakshi Sinha) यानी 'रज्जो पांडे' काफी खूबसूरत लग रही हैं. फिल्म 'दबंग 3' (Dabangg 3) 20 दिसंबर को हिंदी, कन्नड़, तमिल और तेलुगू में रिलीज होगी. ट्रेलर की शुरुआत सलमान खान के डायलॉग से होती है. चुलबुल पांडे कहते हैं, 'एक होता है पुलिस वाला और एक होता है गुंडा और हम कहलाते हैं पुलिस वाला गुंडा...

प्रभु देवा (Prabhu Deva) द्वारा निर्देशित फिल्म 'दबंग 3' (Dabangg 3) से महेश मांजरेकर (Mahesh Manjrekar) की बेटी सई मांजरेकर (Saiee Manjrekar) भी डेब्यू करने जा रही हैं. सई दबंग 3 में सलमान खान के किरदार चुलबुल पांडे की लव इंटरेस्ट के रूप में दिखाई देंगी.

Source : न्यूज स्टेट ब्यूरो

Salman Khan Sonakshi Sinha Dabangg 3 Trailer Video Salman Khan marriage
      
Advertisment