New Update
/newsnation/media/post_attachments/images/2019/06/24/salmangymwork-27-5-98.jpg)
(फाइल फोटो)
0
By clicking the button, I accept the Terms of Use of the service and its Privacy Policy, as well as consent to the processing of personal data.
Don’t have an account? Signup
'दबंग' अभिनेता सलमान खान आजकल सोशल मीडिया पर अपनी पर्सनल लाइफ के पलों को खूब शेयर कर रहे हैं
(फाइल फोटो)
बॉलीवुड के दंबग यानी सलमान खान (Salman Khan) लोगों के दिलों पर राज करते हैं. सलमान खान (Salman Khan) की फिल्म 'भारत' (Bharat) की कमाई बॉक्स ऑफिस पर अभी जारी है. फिल्म को ऑडियन्स का अच्छा रिस्पॉन्स मिला है. इन दिनों सलमान खान सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव हैं.
यह भी पढ़ें- सलमान खान ने घोड़े के साथ लगाई रेस, जानिए किसकी हुई जीत
बॉलीवुड के भाईजान सलमान खान को बच्चों से काफी लगाव है. बेहद बिजी शेड्यूल होने का बावजूद भी सलमान घर बच्चों के साथ समय बिताते हुए नजर आते हैं. 'दबंग' अभिनेता आजकल सोशल मीडिया पर अपनी पर्सनल लाइफ के पलों को खूब शेयर कर रहे हैं.
इससे पहले 53 वर्षीय अभिनेता सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल अपने चाहने वालों के साथ सिर्फ अपनी फिल्मों के बारे में और प्रोफेशनल प्रोजेक्ट के बारे में जानकारी साझा करने के लिए किया करते थे.
यह भी पढ़ें- जब 'द कपिल शर्मा शो' में एक 6 साल के बच्चे ने लगाई कपिल को डांट, देखकर हैरान हो गए सब
यह केवल हाल ही में है कि उन्होंने सोशल मीडिया पर अपनी फिटनेस के उपाख्यानों को साझा करना शुरू कर दिया है या वह अपने पारिवारिक जीवन की झलकों को दिखाते नजर आ रहे हैं.
यह तब से शुरू हुआ जब उन्होंने अपने भतीजे योहन के लिए उसके पिता और अपने भाई सोहेल खान के साथ मिलकर एक स्टंट किया.
View this post on InstagramHappy bday Yohan... dad’s got ur back and I got ur front .... but don’t fly too high
A post shared by Salman Khan (@beingsalmankhan) on
उसके बाद से उन्होंने कई वीडियो पोस्ट किए हैं, जिनमें उन्हें स्वस्थ और फिट रहने के लिए वर्कआउट करते देखा जा सकता है. वीडियो में यह भी देखा गया कि कैसे उनका पूरा स्टाफ फिट रहने में उनकी मदद करता है.
यह भी पढ़ें- स्टारडम को लेकर अर्जुन कपूर ने कहा- फायदे और नुकसान दोनों ही..
उन्होंने कई लोगों को इस बात से बहुत प्रभावित किया कि वह अपनी उम्र के इस पड़ाव में भी बैक फ्लिप मार सकते हैं.
अभिनेता ने अपने प्यारे भतीजे अहिल के साथ भी एक प्यारा सा वीडियो सझा किया, जिसमें ऐसा लग रहा है कि छोटे अहिल ने उन्हें उठा रखा है.
View this post on InstagramFlying jets yohan khan, mohan grover and mr bean bag Being children again..
A post shared by Salman Khan (@beingsalmankhan) on
वीडियो में दिख रहा है कि अहिल ने अपनी एक उंगली नाक में डाल रखी है, जैसे ही सलमान ने यह बात नोटिस कि उन्होंने इसके कैप्शन में लिखा, 'अहिल बेहद ताकतवर है, वह अपनी नाक में उंगली डालकर अपने दूसरे हाथ से अपने मामू को उठा सकता है.'
सलमान अपनी निजी डायरी के रूप में सोशल मीडिया का उपयोग करना जारी रखते हैं और मजेदार वीडियो साझा करते आ रहे हैं.
वर्कफ्रंट की बात करें तो सलमान को अभी हाल ही में आई फिल्म 'भारत' में कैटरीना कैफ और दिशा पटानी के साथ देखा गया था. आने वाले समय में सलमान 'दबंग 3' और 'इंशाअल्लाह' में नजर आने वाले हैं.
(इनपुट- आईएएनएस)
HIGHLIGHTS
Source : News Nation Bureau