भांजे आहिल के स्टंट पर हवा में उछले सलमान खान, यहां देखें Viral Video

सलमान खान (Salman Khan) का एक और नया वीडियो सोशल मीडिया पर छाया हुआ है

author-image
Akanksha Tiwari
एडिट
New Update
भांजे आहिल के स्टंट पर हवा में उछले सलमान खान, यहां देखें Viral Video

सलमान खान (फोटो- वीडियो ग्रैब)

बॉलीवुड के दंबग सलमान खान (Salman Khan) इन दिनों सलमान खान सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहते हैं. सलमान खान (Salman Khan) एक के बाद एक अपने कई वीडियो फैंस के साथ शेयर कर रहे हैं जो कि इंटरनेट पर धूम मचा रहे हैं. हाल ही में सलमान खान (Salman Khan) का एक और नया वीडियो सोशल मीडिया पर छाया हुआ है.

Advertisment

सलमान खान अक्सर वीडियो शेयर करते रहते हैं वर्कआउट, स्केचिंग से लेकर #BottleCapChallenge तक के वीडियो. सलमान इन दिनों अपने परिवार के साथ समय गुजार रहे हैं और परिवार के साथ मस्ती के वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर कर रहे हैं. हाल ही सलमान और आहिल का एक वीडियो काफी वायरल हो रहा है. इस प्यारे से वीडियो में सलमान, आहिल के साथ फन मूड में नजर आ रहे हैं. सलमान को नन्हें आहिल के साथ खेलना काफी पसंद है. सलमान ने इसे अपने सोशल मीडिया पर शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, 'Ahil and Yohan recreating the bean bag moment ....'

यह भी पढ़ें- 'सुपर 30' ने दिखाया दम, बॉक्स ऑफिस पर पहला वीक रहा शानदार

View this post on Instagram

Ahil and Yohan recreating the bean bag moment ...

A post shared by Salman Khan (@beingsalmankhan) on

ऐसा ही स्टंट वो पहले सोहेल खान के बेटे के साथ करते नजर आए थे.

यह भी पढ़ें- मीरा राजपूत ने शेयर की तस्वीर तो यूजर बोले- कबीर सिंह की 'असली बंदी'

View this post on Instagram

Happy bday Yohan... dad’s got ur back and I got ur front .... but don’t fly too high

A post shared by Salman Khan (@beingsalmankhan) on

हाल ही में सलमान ने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक दिव्यांग फैन का वीडियो पोस्ट किया है, वीडियो में लड़की सलमान का चित्र बना रही है और बैकग्राउंड में 'हेलो ब्रदर' का गाना 'तेरी चुनरिया' सुनाई दे रहा है. सलमान ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा, 'God bless... can’t reciprocate the love but prayers and much love !!!.'

यह भी पढ़ें- Bond 25: बॉन्ड सीरीज की 25वीं फिल्म में 'सीक्रेट एजेंट 007' के रोल में दिखेंगी Lashana Lynch!

View this post on Instagram

God bless... can’t reciprocate the love but prayers and much love !!!

A post shared by Salman Khan (@beingsalmankhan) on

सलमान को आखिरी बार 'भारत' में देखा गया था. वर्कफ्रंट की बात करें तो सलमान खान जल्द ही संजय लीला भंसाली की फिल्म इंशाअल्लाह की शूटिंग शुरू करेंगे. फिल्म अगले साल ईद के मौके पर रिलीज होगी. फिल्म में आलिया भट्ट भी होंगी. यह पहली बार है जब दोनों ही स्टार्स किसी फिल्म में साथ नजर आएंगे. इसके अलावा सलमान की दबंग 3 इस साल क्रिसमस के मौके पर रिलीज होगी.

Source : News Nation Bureau

Nephew Ahil Bharat Salman Khan Viral Video Salman Khan Salman Khan Special Fan Video
      
Advertisment