सारा अली खान( Photo Credit : फोटो- @saraalikhan95 Instagram)
अभिनेता सैफ अली खान (Saif Ali Khan) का कहना है कि उन्होंने अपनी बेटी और अभिनेत्री सारा अली खान (Sara Ali Khan) से कहा है कि स्टार बनने पर नहीं बल्कि अभिनय पर अपना ध्यान लगाए. जब सैफ से पूछा गया कि अपनी बेटी सारा को उनके करियर के लिए उन्होंने क्या नसीहत दी है? इस पर सैफ ने कहा, 'मैं हमेशा उन्हें स्टार बनने पर नहीं बल्कि अभिनय पर ध्यान केन्द्रित करने और अपनी वास्तविकता को बनाए रखने की सलाह दी है.'
यह भी पढ़ें: 'हाउसफुल 4 एक्सप्रेस (Houseful 4 Express)' प्रमोशन पाने के लिए मुंबई (Mumbai) से पहुंची दिल्ली (Delhi)
जहां तक रही लोकप्रियता की बात तो सैफ ने इस पर कहा कि उन्हें मशहूर होना पसंद नहीं है और वह प्रसिद्धि को कार्यों को करने में आने वाली बाधा के रूप में देखते हैं.उन्होंने आगे कहा कि उन्हें लोकप्रियता परेशान कर देने वाली लगती है क्योंकि यह उन्हें शहर में घूमने और अपनी मनपसंद चीज को करने से रोकता है.
यह भी पढ़ें: Bigg Boss 13: क्या रद्द होगा बिग बॉस में कंटेस्टेंट को दिया गया टॉय फैक्ट्री टास्क!
View this post on InstagramIIFA 👀🕊🎉🎊 Thank you for the best debut award 💁🏻♀️ 🙏🏻🙌🏻😍🤩🏆 #kedarnath #gratitude #jaibholenath
A post shared by Sara Ali Khan (@saraalikhan95) on
यह भी पढ़ें: करीना और सैफ के 'बेमिसाल' सात साल, VIRAL हो रही सेलिब्रेशन की ये तस्वीरें
अगर वर्कफ्रंट के बारे में बात करें तो सारा अली खान (Saif Ali Khan) के पास कई बड़ी फिल्मों के ऑफर्स हैं. इम्तियाज अली के डायरेक्शन में बनने वाली फिल्म 'लव आजकल 2' (Love Aaj Kal 2) अगले साल 14 फरवरी को रिलीज हो रही है. इसके अलावा सारा अली खान (Saif Ali Khan), डेविड धवन के निर्देशन में बनने वाली फिल्म 'कुली नंबर-1' (Coolie No. 1) के सीक्वल में वरुण धवन के साथ भी नजर आएंगी.
(इनपुट- आईएएनएस से)
Source : न्यूज स्टेट ब्यूरो