
फाइल फोटो
सैफ अली खान ने करीना कपूर के बच्चे का लिंग परीक्षण कराने की अफवाह पर विराम लगा दिया है। उन्होंने कहा कि उन्हें इस बात की जानकारी नहीं है कि बेटा होगा या बेटी। गौरतलब है कि कुछ दिनों पहले चर्चा हो रही थी कि सैफ और करीना ने अपने होने वाले बच्चे का लंदन में लिंग परीक्षण कराया है।
सैफ ने कहा, 'मैं बताना चाहता हूं कि अभी हमारा बच्चा इस दुनिया में नहीं आया है। हमें ये जानकारी नहीं है कि वो लड़का होगा या लड़की। ये सभी बातें सिर्फ अफवाह हैं। उसका जन्म भी लंदन में नहीं होगा।'
सैफ अली खान ने बच्चे के नाम को लेकर हो चर्चा पर कहा, 'अभी बच्चे के लिए कोई नाम नहीं सोचा गया है। लेकिन, उसका नाम 'सैफीना' तो बिल्कुल भी नहीं होगा।'
बता दें कि साल 2007 में करीना की सैफ अली खान से फिल्म 'ओमकारा' के सेट पर नजदीकियां बढ़ी थीं। कुछ दिनों तक एक-दूसरे को डेट करने के बाद 16 अक्टूबर 2012 को उन्होंने शादी कर ली। करीना सैफ की दूसरी पत्नी हैं। करीना और सैफ के घर में दिसंबर में नया मेहमान आ सकता है।
Source : News Nation Bureau