/newsnation/media/post_attachments/images/2019/09/16/sara-19.jpg)
सारा अली खान (फोटो- @saraalikhan95 Instagram)
बॉलीवुड के स्टार्स किड्स अपने स्टार माता-पिता से कुछ कम नजर नहीं आ रहे हैं. पटौदी खानदान और बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान (Saif Ali Khan) की शहजादी सारा अली खान (Sara Ali Khan) अपनी खूबसूरती को लेकर हमेशा चर्चा में रहती हैं. सारा अली खान (Saif Ali Khan) सोशल मीडिया (Social Media) पर काफी एक्टिव रहती हैं. सारा के इंस्टाग्राम पर 13.1 मिलियन से ज्यादा फॉलोअर्स हैं.
हाल ही में सारा का एक पुराना वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. सारा का ये वीडियो उनके ग्रेजुएशन पूरा होने का है. वीडियो में आमिर खान और नीता अंबानी सारा अली खान (Saif Ali Khan) को सर्टिफिकेट देते हुए नजर आ रहे हैं. वहीं ऑडियंस में बैठे सैफ अली खान और अमृता अपनी लाडली बेटी को चीयर करते दिखाई दे रहे हैं.
यह भी पढ़ें- रेड बिकनी और डेनिम हॉटपैंट में नजर आईं एलिजाबेथ हर्ले ने सोशल मीडिया पर ढाया कहर
View this post on Instagram👩🎓sara👩🎓(DAIS Graduation Ceremony 2013 ) #saraalikhan #saifalikhan#amirkhan #amritasingh
A post shared by 😍Sara😍amrita😍 (@sarafan219) on
सारा की फैन फॉलोइंग इतनी जबरदस्त है कि फैन्स उनके कई वीडियोज और फोटोज सोशल मीडिया पर शेयर करते रहते हैं. वायरल हो रहा वीडियो भी सारा के फैन पेज से शेयर किया गया है.
यह भी पढ़ें- Ek Villain के सीक्वल में आने वाले हैं जॉन अब्राहम, जानिए कब होगी रिलीज
अगर वर्कफ्रंट के बारे में बात करें तो सारा अली खान (Saif Ali Khan) के पास कई बड़ी फिल्मों के ऑफर्स हैं. इम्तियाज अली के डायरेक्शन में बनने वाली फिल्म 'लव आजकल 2' (Love Aaj Kal 2) अगले साल 14 फरवरी को रिलीज हो रही है. इसके अलावा सारा अली खान (Saif Ali Khan), डेविड धवन के निर्देशन में बनने वाली फिल्म 'कुली नंबर-1' (Coolie No. 1) के सीक्वल में वरुण धवन के साथ भी नजर आएंगी.
Source : न्यूज स्टेट ब्यूरो