/newsnation/media/post_attachments/images/2019/07/04/akhshay-82.jpg)
(फोटो- Instagram)
बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार (Akshay Kumar) ने हाल ही में अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर #BottleChallenge पूरा करने का एक वीडियो शेयर किया है. अक्षय ने इस वीडियो को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, मेरे एक्शन आइडल हॉलीवुड अभिनेता जेसन स्टैथम (Jason Statham) से प्रेरित. अब बॉलीवुड अभिनेता रितेश देशमुख ने ट्विटर अकाउंट पर अक्षय के वीडियो के साथ एक मजेदार ट्वीट शेयर किया है.
यह भी पढ़ें- प्रेग्नेंसी के 9वें महीने में अंडरवाटर पोज देती दिखीं समीरा रेड्डी, देखें Photos
इसे शेयर करते हुए रितेश ने लिखा, 'ये मेरा #BottleCapChallenge है, जिसे मैंने अक्षय कुमार के मास्क को पहनकर किया है. अक्षय कहेंगे कि इस वीडियो में वो हैं... एक अच्छा दोस्त होने के नाते मैं उन्हें इतना तो कहने दे सकता हूं!!! मेरा अगला चैलेंज है कि मैं टाइगर श्रॉफ का मास्क लगा कर इस चैलेंज का पूरा करूं. जल्द ही आपको वीडियो देखने को मिल जाएगी.
यह भी पढ़ें- जानें हर 15 मिनट में सनी लियोन करती हैं कौन सा काम
I couldn’t resist either!!!
That’s my #bottlecapchallange with an @akshaykumar mask... beware he may claim it’s him.... as a good friend I will allow him that much !!! My next challenge video is with a @iTIGERSHROFF mask... pic.twitter.com/gGb0Na56c7— Riteish Deshmukh (@Riteishd) July 3, 2019
रितेश सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं. हाल ही में सोशल मीडिया पर रितेश देशमुख और उनकी पत्नी जेनेलिया डिसूजा का एक वीडियो सामने आया था. वीडियो में रितेश जेनेलिया के पैर दबाते नजर आ रहे थे.
यह भी पढ़ें- 'जजमेंटल है क्या' को लेकर वरुण धवन और रंगोली के बीच छिड़ी बहस, कंगना थीं वजह
Thank You @AnilKapoor Sir.. So happy you are impressed with my photograph .. How about this video?? https://t.co/odgLfpyoL6pic.twitter.com/7l6lHfsVGc
— Genelia Deshmukh (@geneliad) June 23, 2019
बता दें कि रितेश और जेनेलिया को 'मस्ती' और 'तेरे नल लव हो गया' जैसी फिल्मों में साथ देखा गया है. दोनों 2012 में शादी के बंधन में बंधे थे. साल 2014 में जेनेलिया ने पहले बेटे रियान को जन्म दिया. इसके बाद 2016 में दोनों के घर दूसरे बेटे राहिल देशमुख ने जन्म लिया.
Source : News Nation Bureau