New Update
/newsnation/media/post_attachments/images/2019/07/01/rishikapoor115-17.jpg)
(फाइल फोटो)
0
By clicking the button, I accept the Terms of Use of the service and its Privacy Policy, as well as consent to the processing of personal data.
Don’t have an account? Signup
इस दौरान ऋषि कपूर (Rishi Kapoor) से हर दूसरे दिन उनके परिवार के लोग, दोस्त, फिल्म व व्यापार जगत के सेलीब्रिटीज मिलने जाते रहते हैं
(फाइल फोटो)
बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता ऋषि कपूर (Rishi Kapoor) पिछले साल से अपने इलाज के लिए न्यूयॉर्क (New York) में हैं. वहां उनका कैंसर का ट्रीटमेंट चल रहा था. वे अब कैंसर-फ्री हैं, लेकिन अभी भारत लौटने में उन्हें वक्त हैं. इस दौरान ऋषि कपूर से हर दूसरे दिन उनके परिवार के लोग, दोस्त, फिल्म व व्यापार जगत के सेलीब्रिटीज मिलने जाते रहते हैं.
यह भी पढ़ें- ALT बालाजी की सीरीज The Verdict - State Vs Nanavati का ट्रेलर हुआ रिलीज
ऋषि आजकल सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहते हैं और अक्सर फोटोज तथा वीडियोज शेयर करते रहते हैं. हाल ही में ऋषि कपूर (Rishi Kapoor) ने एक वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया है, जिसमें एक शख्स कुर्सी लेकर ट्रेन के आगे बैठता है. जिसके बाद ट्रेन आती है और उसके ऊपर से गुजर जाती है. लेकिन आखिर में वह शख्स बच जाता है. ऋषि कपूर इस वीडियो को ट्विटर पर शेयर करते हुए लिखा, 'कोई बता सकता है कि ये कैसे संभव है? यह कैमरा एडिट ट्रिक है! कुछ भी हो, आश्चर्यजनक है.'
यह भी पढ़ें- युवराज सिंह की पार्टी में पहुंचीं उनकी एक्स गर्लफ्रेंड, एक फ्रेम में नजर आए दोनों
Anyone know how this is possible? Or is it a camera edit trick! Whatever, it’s amazing. pic.twitter.com/1RAv1UW1fZ
— Rishi Kapoor (@chintskap) June 30, 2019
ऋषि कपूर का ये ट्वीट सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. हाल ही रणबीर कपूर अपने पिता के साथ समय बिताते नजर आए थे. रणबीर कपूर के साथ आलिया भट्ट भी ऋषि कपूर से मिलने पहुंची थीं.
यह भी पढ़ें- गुलाबी साड़ी पहन 'देसी गर्ल' बनी प्रियंका चोपड़ा ने जेठ की शादी में बिखेरा जलवा
View this post on InstagramYour family is your whole world ❤️ so so many LOVES in these beautiful moments 🙏🤗🥰
A post shared by neetu Kapoor. Fightingfyt (@neetu54) on
बता दें कि दिग्गज बॉलीवुड अभिनेता ऋषि कपूर (Rishi Kapoor) पिछले साल से अपने इलाज के लिए न्यूयॉर्क (New York) में हैं. वहां उनका कैंसर का ट्रीटमेंट चल रहा था. वे अब कैंसर-फ्री हैं, लेकिन अब भी न्यूयॉर्क में डॉक्टर्स के ऑब्जरवेशन में हैं. इस दौरान पत्नी नीतू कपूर उनका ख्याल रख रही हैं.
HIGHLIGHTS
Source : News Nation Bureau