भगवान जगन्नाथ की बहुड़ा यात्रा को लेकर तैयारियां पुख्ता : चंचल राणा
शुभमन गिल की सफलता के पीछे युवराज का हाथ : योगराज सिंह
मल्लिकार्जुन खड़गे ने तेलंगाना में कल्याणकारी योजनाओं के कार्यान्वयन की समीक्षा की
शुभमन ने अपने आलोचकों का मुंह बंद कर दिया : ज्वाला सिंह
पुरी नगर निगम बनने को तैयार, संबित पात्रा ने 'डबल इंजन सरकार' का जताया आभार
अलमाटी बांध की ऊंचाई बढ़ाने का विरोध करेगी महाराष्ट्र सरकार : मंत्री विखे पाटिल
हरियाणा : बैठक में अधिकारी के न आने पर भड़कीं सांसद कुमारी शैलजा, भाजपा सरकार पर साधा निशाना
राजस्थान में अंत्योदय शिविरों में लंबित जन समस्याओं का हो रहा समाधान : सीएम भजन लाल शर्मा
विश्व मुक्केबाजी कप : नूपुर फाइनल में पहुंची, अविनाश जामवाल भी सेमीफाइनल में

ऋषि कपूर और नीतू ने न्यूयॉर्क में अनुपम खेर के घर उठाया 'फुल्के' का लुत्फ, देखें तस्वीरें

ऋषि कपूर (Rishi Kapoor) ने एक तस्वीर शेयर की है, जिसमें वह चपाती पकड़े नजर आ रहे हैं, वहीं अनुपम (Anupam Kher) और नीतू मुस्कुराते हुए दिख रहे हैं.

ऋषि कपूर (Rishi Kapoor) ने एक तस्वीर शेयर की है, जिसमें वह चपाती पकड़े नजर आ रहे हैं, वहीं अनुपम (Anupam Kher) और नीतू मुस्कुराते हुए दिख रहे हैं.

author-image
Akanksha Tiwari
New Update
ऋषि कपूर और नीतू ने न्यूयॉर्क में अनुपम खेर के घर उठाया 'फुल्के' का लुत्फ, देखें तस्वीरें

अनुपम खेर (फोटो- इंस्टाग्राम)

बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता ऋषि कपूर (Rishi Kapoor) और उनकी पत्नी नीतू सिंह (Neetu Singh) ने यहां पर अभिनेता अनुपम खेर (Anupam Kher) के घर पर लजीज भारतीय लंच का लुत्फ उठाया. ऋषि कपूर (Rishi Kapoor) ने एक तस्वीर शेयर की है, जिसमें वह चपाती पकड़े नजर आ रहे हैं, वहीं अनुपम (Anupam Kher) और नीतू मुस्कुराते हुए दिख रहे हैं. तस्वीर के कैप्शन में ऋषि ने लिखा है, 'अनुपम खेर के घर लंच पर. लंबे वक्त के बाद मुझे आटे का अच्छा फुल्का खाने को मिला है. यह मजेदार खाना उनके फ्राईडे दादू ने बनाया है.'

Advertisment

यह भी पढ़ें- पैसे न चुका पाने के कारण कोएना मित्रा को कोर्ट ने सुनाई 6 महीने की सजा

वहीं, अनुपम ने एक दूसरी तस्वीर साझा करते हुए कहा कि वह अपने घर पर लंच के दौरान स्टार दंपत्ति को पाकर खुश हैं. तस्वीर के कैप्शन में अनुपम ने लिखा, 'घर पर लंच के लिए नीतू जी, ऋषि और संतोष को पाकर खुश हूं.जैसा कि नीतू जी ने बिल्कुल सही कहा कि हमने कभी नहीं सोचा था हम न्यूयॉर्क में इस प्रकार मेरे घर पर मिलेंगे.लेकिन मैं हमेशा कहता हू कि 'कुछ भी हो सकता है'.दत्तू उनके लिए खासतौर पर खाना पकाकर बेहद खुश हैं.'

यह भी पढ़ें- 'निकम्मा' बनकर आने वाले हैं भाग्यश्री के बेटे अभिमन्यु, जानिए पूरी डिटेल्स

पिछले कुछ महीनों से परिवार के सदस्यों सहित कई दोस्तों ने ऋषि कपूर से मुलाकात की और इस बात का ध्यान रखा कि इस दौरान वे बीमारी के इस दौर से गुजर रहे अभिनेता को खुश रखें. फिल्म और उद्योग जगत के कुछ सेलेब्रिटीज, जिन्होंने ऋषि और नीतू से मुलाकात की, उनमें अनिल अंबानी और उनकी पत्नी टीना, मुकेश अंबानी और उनकी पत्नी नीता, करण जौहर, शाहरुख खान, आमिर खान, आलिया भट्ट, ऐश्वर्या राय बच्चन, अभिषेक बच्चन, प्रियंका चोपड़ा जोनस और अनुपम खेर शामिल हैं.

View this post on Instagram

Your family is your whole world ❤️ so so many LOVES in these beautiful moments 🙏🤗🥰

A post shared by neetu Kapoor. Fightingfyt (@neetu54) on

इस बीच अप्रैल में एक खबर आई थी कि ऋषि कपूर अब 'कैंसर मुक्त' हैं और अपने जन्मदिन 4 सितंबर से पहले भारत वापस आ जाएंगे.

(इनपुट- आईएएनएस)

Source : News Nation Bureau

Anupam Kher Rishi Kapoor Neetu singh rishi kapoor at anupam kher house
      
Advertisment