बॉलीवुड की मस्तानी दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) और रणवीर सिंह (Ranveer Singh) की गिनती बॉलीवुड के सबसे खूबसूरत कपल में होती है. दोनों को अक्सर सोशल मीडिया पर एक दूसरे से अपने प्यार का इजहार करते नजर आते हैं. आजकल दीपिका और रणवीर की एक तस्वीर बहुत वायरल हो रही है.
इस वायरल तस्वीर को देखकर आप ये अंदाजा भी नहीं लगा सकते हैं कि ये खूबसूरत जोड़ी 80 साल की उम्र में कैसी लगेगी. वायरल हो रही इस तस्वीर में दोनों बूढ़े नजर आ रहे हैं और उनके चेहरे पर झुर्रियां दिखाई पड़ रही हैं. ये तस्वीर दीप-वीर की शादी की है.
यह भी पढ़ें- 'शुभ मंगल ज्यादा सावधान' में फिर साथ दिखेगी नीना गुप्ता और गजराज की जोड़ी
ऐसे ही सोनम की भी ऐसी तस्वीर वायरल हो रही है. वायरल हो रही इस फोटोशॉप तस्वीर में सोनम बूढ़ी नजर आ रही हैं.
यह भी पढ़ें- पत्रकार के खिलाफ कार्रवाई के लिए कंगना रनौत ने प्रेस काउंसिल ऑफ इंडिया के अध्यक्ष को भेजा कानूनी नोटिस
दोनों के वर्कफ्रंट की बात करें तो दोनों ही कबीर खान के निर्देशन में बन रही फिल्म 83 में नजर आएंगे. इस फिल्म में दीपिका, रणवीर की रील लाइफ में भी उनकी पत्नी का किरदार निभाती नजर आएंगी.
Source : News Nation Bureau