Birthday Special: रणदीप हुड्डा को ऐसे मिली थी पहली फिल्म, जानें अनसुनी कहानी

रणदीप हुड्डा (Randeep Hooda) का जन्म 20 अगस्त 1976 को रोहतक में हुआ था

रणदीप हुड्डा (Randeep Hooda) का जन्म 20 अगस्त 1976 को रोहतक में हुआ था

author-image
Akanksha Tiwari
एडिट
New Update
Birthday Special: रणदीप हुड्डा को ऐसे मिली थी पहली फिल्म, जानें अनसुनी कहानी

रणदीप हुड्डा (फाइल फोटो)

बॉलीवुड अभिनेता रणदीप हुड्डा (Randeep Hooda) आज 20 अगस्त को अपना 43वां जन्मदिन मना रहे हैं. रणदीप हुड्डा (Randeep Hooda) का जन्म 20 अगस्त 1976 को रोहतक में हुआ था. उनकी जबरदस्त एक्टिंग का हर कोई कायल है. रणदीप का जन्म हरियाणा के रोहतक में हुआ और शुरुआती पढ़ाई सोनीपत से की. इसके बाद वह पोस्ट ग्रेजुएशन की डिग्री के लिए मेलबर्न चले गए.

Advertisment

रणदीप (Randeep Hooda) को पॉकेट मनी के लिए एक होटल में वेटर का काम भी करना पड़ा था. वहां से वापस आने पर मॉडलिंग और प्रोडक्शन में करियर शुरू किया.

यह भी पढ़ें- एक्ट्रेस डायना पेंटी को बॉलीवुड के लोग ही कर रहे हैं ट्रोल, जानिए क्या है वजह

/

साल 2001 में 'मानसून वेडिंग' मूवी से बॉलीवुड में डेब्यू किया. रणदीप के पापा रणबीर हुड्डा एक सर्जन हैं. रणदीप (Randeep Hooda) थियेटर में भी एक्टिंग करते थे.

यह भी पढ़ें- पशुओं के कल्याण के लिए आलिया भट्ट करेंगी ये अनोखे काम, प्रशंसकों को मिलेगा केक-बेक का मौका

एक बार वह प्ले की रिहर्सल कर रहे थे कि उसी दौरान फिल्म निर्देशक मीरा नायर की उन पर नजर पड़ी और उन्होंने रणदीप (Randeep Hooda) को 'मानसून वेडिंग' के लिए रोल ऑफर कर दिया.

रणदीप अपनी एक्टिंग का हुनर जिस्म 2, किक, 'वन्स अपॉन अ टाइम', 'हाईवे', 'सरबजीत', 'साहब, बीवी और गैंगस्टर', 'रंगरसिया', 'मैं और चार्ल्स' और 'मर्डर 3' जैसी फिल्मों में दिखा चुके हैं. 

वहीं, अगर फिल्मों की बात करें तो, रणदीप 'लव आजकल 2' में प्रेमगुरु के किरदार में नजर आएंगे. 'लव आजकल 2' फिल्म 2009 में आई फिल्म 'लव आजकल' का सीक्वल है. इसमें कार्तिक आर्यन और सारा अली खान मुख्य भूमिकाओं में हैं.
फिल्म 14 फरवरी, 2020 को रिलीज होगी. फिल्म 'लव आजकल' 2009 में रिलीज हुई थी. फिल्म में सैफ अली खान, दीपिका पादुकोण और ऋषि कपूर मुख्य भूमिका में थे.

Source : न्यूज स्टेट ब्यूरो

randeep-hooda
      
Advertisment