Advertisment

अपने पिता ऋषि कपूर के लिए क्लैपर ब्वॉय का काम कर चुके हैं रणबीर! देखें उनकी क्यूट तस्वीर

रणबीर की मां नीतू कपूर ने बेटे और पति की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर की है।

author-image
Sonam Kanojia
एडिट
New Update
अपने पिता ऋषि कपूर के लिए क्लैपर ब्वॉय का काम कर चुके हैं रणबीर! देखें उनकी क्यूट तस्वीर
Advertisment

बॉलीवुड एक्टर रणबीर कपूर अपने पिता ऋषि कपूर की फिल्म में क्लैपर ब्वॉय का काम कर चुके हैं। रणबीर की मां नीतू कपूर ने बेटे और पति की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर की है। इसमें रणबीर बेहद क्यूट लग रहे हैं।

हाल ही में ऋषि कपूर ने अपनी बायोग्राफी 'खुल्लम-खुल्ला' लॉन्च की। इसमें उन्होंने जिक्र किया है कि वे रणबीर से बेहद प्यार करते हैं। हालांकि, उन्होंने यह भी बताया कि उनके और रणबीर के बीच दोस्ताना रिश्ता नहीं है। दूसरी तरफ रणबीर भी यह मानते हैं कि पिता के साथ उनके रिश्ते थोड़े से औपचारिक हैं।

इस तस्वीर में रणबीर काफी छोटे हैं और अपने पिता की फिल्म 'प्रेम ग्रंथ' के सीन के लिए क्लैपिंग कर रहे हैं। इस फोटो के कैप्शन में नीतू ने लिखा है, 'उम्मीद है कि भविष्य में बेटा मिस्टर कपूर को डायरेक्ट करेगा।'

 

Hope in future Son will direct the Kapoor !!! 🙌📽.

A photo posted by neetu Kapoor. Fightingfyt (@neetu54) on Jan 15, 2017 at 10:13am PST

Rishi Kapoor News in Hindi Neetu singh Ranbir Kapoor
Advertisment
Advertisment
Advertisment