फिर एक बार धमाल मचाने आ रहे है कार्तिक आर्यन, 'शहजादा' फिल्म में नजर आएंगे कार्तिक

फिर एक बार धमाल मचाने आ रहे है कार्तिक आर्यन, 'शहजादा' फिल्म में नजर आएंगे कार्तिक

author-image
Mohit Sharma
एडिट
New Update
kartik aaryan takes jibe at koffee with karan

katik aryan( Photo Credit : social media)

अनीस बज्मी के डायरेक्शन में आई कार्तिक आर्यन की फिल्म ‘भूल भुलैया 2’ एक्टर के करियर की अब तक की सबसे बेहतरीन फिल्म बन चुकी है. ये फिल्म लोगों को इस कदर पसंद आई कि इसने बॉक्स ऑफिस पर अपने नाम 250 करोड़ से भी ज्यादा का कलेक्शन किया. भूल भुलैया 2 के ज़रिए कार्तिक आर्यन लोगों के दिलों में इस कदर छाए कि लोग अब उनकी आने वाली फिल्मों का इंतज़ार कर रहे हैं. तो चलिए हम आपको उनकी अपकमिंग फिल्मों के बारे में बताते हैं, जिसके ज़रिए एक्टर बॉक्स ऑफिस पर एक बार फिर से धमाल मचाते दिखेंगे 

Advertisment

बॉलीवुड एक्टर कार्तिक आर्यन काफी समय से अपनी प्रोफेशनल लाइफ की वजह से चर्चा में बने हुए हैं. हाल ही में उनकी फिल्म 'भूल भूलैया 2' ने जिसने पर्दे पर उम्मीदों से भी बेहतर प्रदर्शन किया है. लोगों को एक्टर की ये फिल्म काफी ज्यादा पसंद आयी. वहीं, अब कार्तिक अपनी अपकमिंग फिल्मों में व्यस्त हैं. उनकी फिल्म 'शहजादा' अगले साल पर्दे पर रिलीज होगी. जिसका फैंस को बेसब्री से इंतजार है. इससे पहले हाल ही में एक्टर ने फिल्म की सक्सेस की गारंटी दे दी है. जो लोगों के बीच चर्चा का विषय बनी हुई है. वहीं कई रिपोर्ट्स में माना जा रहा है कि कार्तिक की आने वाली अगली फिल्म भूल भुलैया 2 को पीछे छोड़ सकती हैं.

हाल ही में कार्तिक आर्यन की आने वाली अगली फिल्म 'शहजादा' को लेकर उनसे सवाल किया गया. जिस पर उन्होंने कहा, "यह भूल भुलैया 2 का रिकॉर्ड तोड़ सकती है...यह काफी बेहतर है." इसके साथ ही उन्होंने आगे कहा कि 
शहजादा 200 करोड़ का बेंचमार्क पार कर सकती है. हालांकि, उन्होंने ये भी कहा कि वो ओवर कॉन्फिडेंट नहीं होंगे. लेकिन आपको बता दें कि शहजादा की शूटिंग अपने लास्ट स्टेज पर पहुंच चुकी है. 

गौरतलब है कि कार्तिक आर्यन की अगली फिल्म 'शहजादा' साउथ स्टार अल्लू अर्जुन की ब्लॉकबस्टर 'अला वैकुंठपुरमुलु' की आधिकारिक रीमेक है. इस फिल्म के रीमेक का निर्देशन रोहित धवन ने किया है. वहीं, इस फिल्म में कार्तिक के साथ कृति सेनन भी लीड रोल में नजर आने वाली हैं. आपको बता दें कि शुरुआत में फिल्म नवंबर 2022 में रिलीज होने वाली थी, लेकिन अब फिल्म को 10 फरवरी, 2023 को रिलीज हो सकती है. ऐसे में कार्तिक की 'शहजादा' और आलिया भट्ट- रणवीर सिंह की 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' का मेगा क्लैश देखने को मिलेगा.

HIGHLIGHTS

  • फिर एक बार धमाल मचाने आ रहे है कार्तिक आर्यन
  • 'शहजादा' फिल्म में कार्तिक आएंगे नजर
  • फिल्म में अहम भूमिका में नजर आएंगी कृति सेनन

Source : News Nation Bureau

Shehzada upcoming film bollywood actor kartik aryan bollywood Bollywood News
      
Advertisment